2000 Rupees Note: जाने गुलाबी नोटों को लेकर क्यों बेचैन है लोग ?

2000 Rupees Note
2000 Rupees Note जाने गुलाबी नोटों को लेकर क्यों बेचैन है लोग ?

सच कहूँ/संदीप सिंहमार।
हिसार। Rs 2000 note withdrawa: देश की आम जनता को अच्छी क्वालिटी के नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 19 मई को 2000 के नोटों को वापस लेने का ऐलान कर वैध मुद्रा मानते हुए सितंबर 2023 तक देश के किसी भी बैंक के बदलवाने या जमा करवाने का समय दिया हो लेकिन लोगों के मन में एक अजीब सी बेचैनी बनी हुई है। अधिकतर जिन लोगों के पास ₹2000 के नोट हैं, इन्हें बदलवाने के लिए बैंकों में न पहुंचकर इन पैसों को या तो अपने व्यापार में लगा रहे हैं या फिर ज्वैलरी की शॉप पर जाकर सोना खरीद रहे हैं।

Cyclone Biparjoy: …तबाही की ओर बढ़ रहा है विपरजॉय चक्रवात

2000 Rupees Note: अपने वाहनों में इंधन डलवाने के लिए फिलिंग स्टेशनों पर भी इस वक्त सबसे ज्यादा 2000 के नोट आ रहे हैं। यदि किसी को 200 का पेट्रोल खरीदना हो तो भी 2000 का नोट थमाता नजर आता है। इसके अलावा शहरों में जितने भी बड़े शॉपिंग मॉल हैं,उनमें भी लोग खरीदारी करने के लिए दौड़ रहे हैं। हालांकि किसी भी शोरूम पर जब सबसे पहले 2000 का नोट दिया जाता है तो कहीं-कहीं मना भी किया जाता है। लेकिन जानकार लोगों के सामने 2000 का नोट लेने के लिए कोई भी दुकानदार या शोरूम संचालक मना नहीं कर सकता। हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यह बात स्पष्ट कर चुका है कि 2000 का नोट वैध मुद्रा बना रहेगा। फिर भी लोगों के मन में भय बना हुआ है।

सोने के आभूषणों की खरीद बढ़ी | 2000 Rupees Note

हमारी पड़ताल में सामने आया कि लोग 2000 के नोटों को लेकर बैंकों की लाइन में नहीं लगना चाहते। हालांकि बैंकों में इस वक्त भीड़ भी नहीं है। फिर भी लोग इन नोटों से खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं। वैसे तो ज्वेलरी की शॉप पर आमतौर पर ग्राहक को सोने की ज्वेलरी पर अधिकृत बिल मिलता है। लेकिन शहर या फिर गांव में ज्वेलरी की ऐसी भी दुकानें हैं जो बिना बिल के आभूषण बना कर देते हैं। ऐसी स्थिति में जीएसटी की चोरी से सरकार को भी चूना लग रहा है। लेकिन इस तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है।

अपने खाते में जमा करवाएं या फिर किसी भी बैंक से बदलवाए | 2000 Rupees Note

2000 के नोटों को लेकर देश के आमजन के पास बहुत सारे विकल्प हैं। किसी को भी इन नोटों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसका कोई भी नागरिक इन गुलाबी नोटों को या तो अपने बैंक खाते में जमा करवा सकता है या फिर 20 हजार तक कि राशि के नोट किसी भी बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं। नोट बदलवाने की स्थिति में संबंधित बैंक में आपका खाता होना जरूरी भी नहीं है।

खाते में जमा करवाने की कोई लिमिट नहीं | 2000 Rupees Note

आमजन के मन में गुलाबी नोटों को लेकर कई प्रकार के सवाल अभी भी कुलबुला रहे हैं। जहां स्पष्ट करना जरूरी है कि इन नोटों को जमा करवाने के लिए आपके खाते में किसी भी प्रकार की कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है। सिर्फ आपके खाते में आधार कार्ड व पैन कार्ड अपडेट होना जरूरी है। इसे बैंक की भाषा में केवाईसी या ग्राहक को जानो कहते हैं।

अर्थव्यवस्था की मुद्रा जरूरतों को पूरा करने के लिए लाया गया था यह नोट

गुलाबी नोट यानी 2000 के नोट को नवंबर 2016 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक्ट 194 की धारा 24(1) के तहत जारी किया गया था। इस नोट का मुख्य उद्देश्य उस समय अवैध मुद्रा करार दिए गए 500 और 1000 के नोटों को वापस लेने के बाद देश की अर्थव्यवस्था की मुद्रा जरूरतों को पूरा करना था। ताकि एक बड़ी कीमत के नोट के साथ इसकी जल्द से जल्द भरपाई की जा सके। इस उद्देश्य की पूर्ति होने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2018-19 वित्त वर्ष के बाद से ही तो गुलाबी नोटों की प्रिंटिंग बंद कर दी थी।