लाखों रु. की लूट मामले में चार गिरफ्तार

Arrested

95 हजार की नगदी, एक देसी पिस्तौल व एक्टिवा स्कूटर बरामद

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। लुधियाना में फुल्लांवाल चौक में एसआइएस कंपनी के दो कर्मचारियों पर हमला कर उनसे 8.50 लाख रुपये की नकदी लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को थाना डिवीजन नंबर छह पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उनके कब्जे से लूटी गई रकम में से 95 हजार की नगदी, एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, वारदात में इस्तेमाल की गई एक्टिवा स्कूटर तथा 60 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया।

जेसीपी सचिन गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान लोहारा गांव की राजा कॉलोनी की गली नंबर 1 में रहने वाले जगतार सिंह उर्फ जग्गा, शिमलापुरी के चिमनी रोड़ स्थित वरिंदरा कॉलोनी की गली नंबर 14 में रहने वाले रवि कुमार उर्फ मोनू, डेहलों के गांव बुलारा निवासी संदीप सिंह उर्फ सोनू तथा लोहारा गांव की राजा कॉलोनी की गली नंबर एक में रहने वाले बाज सिंह के रूप में हुई। शेरपुर चौकी इंचार्ज कपिल कुमार ने थाना डिवीजन नंबर छह के प्रभारी इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह को सूचना दी थी के लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्य जो नशीले पदार्थों की तस्करी का कारोबार भी करते हैं। उनके पास अवैध असलहा भी है। गिरोह के सदस्य धोलेवाल चौक से शेरपुर चौक की तरफ आ रहे हैं। सूचना के आधार पर की गई नाकाबंदी के दौरान चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। सचिन गुप्ता ने कहा कि आरोपितों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।