जयपुर में लेपर्ड की दहशत, 5 जख्मी

Leopard, Rage

-रेस्क्यू टीम ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया काबू

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। जयपुर में लेपर्ड के हमले में 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। एक युवक की हड्डियां तक चबा गया है। गुस्से और डर के कारण वह लगातार लोगों पर हमला करता रहा। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम को इसे काबू करने में 5 घंटे लग गए। ट्रैंकुलाइज कर उसे काबू किया जा सका। वन विभाग की टीम ने बताया कि बुधवार रात करीब तीन बजे जयपुर शहर के नजदीक चंदवाजी में लेपर्ड ने एक बच्चे सहित 5 लोगों पर हमला कर दिया।

सभी घायलों को जयपुर के एसएमएस व प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि लेपर्ड सबसे पहले मोटूका बास ढाणी (चंदवाजी) में घुसा था। यहां एक परिवार पर हमला किया। उसने मां-बाप के साथ सो रहे 10 साल के डेविड मीणा को भी नहीं छोड़ा। डेविड बेहोश हो गया। बेटे को बचाने आई मां सजना देवी (38) और पिता रामफूल मीणा (44) पर भी हमला कर दिया। लेपर्ड ने बच्चे के पिता का हाथ बुरी तरह से चबा लिया। मां के सिर और पीठ पर पंजा मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

यूनिवर्सिटी में दो लोगों पर हमला

गांव के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो वह सुबह करीब पांच बजे अपेक्स यूनिवर्सिटी में घुस गया। यहां चौकीदार मुकेश मीणा (35) और एक अन्य व्यक्ति गोविंद कुमार (35) पर हमला कर दिया। इधर, लेपर्ड के गांव में घुसने की सूचना पर रात करीब साढ़े तीन बजे टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रैंकुलाइज कर उसे बाहर निकाला गया। लेपर्ड तीन लोगों पर हमला करने के बाद यूनिवर्सिटी में छिप गया था। करीब 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे पकड़ नाहरगढ़ लेकर आए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।