जरूरतमंद विद्यार्थियों को जूते-जुराबें वितरित

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। सर्दी के मौसम को देखते हुए लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर द्वारा हनुमानगढ़ रोड स्थित विश्वास विद्या मंदिर में 140 जरूरतमंद विद्यार्थियों को जूते-जुराबें वितरित किए गए। सचिव अंकित जैन ने बताया कि इस सेवा कार्य में रामकुमार चम्पादेवी मुण्डा ट्रस्ट का सराहनीय सहयोग रहा। सर्वप्रथम विश्वास विद्या मंदिर कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मंजू गोयल द्वारा लॉयन्स क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत-अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष पीएमजेएफ पुरुषोत्तम गोयल ने कहा कि परोपकार से बढकर कोई उत्तम कर्म नहीं है।

यह भी पढ़ें:– पांच घोड़ियों की मौत के बाद फैली दहशत

परोपकार की भावना ही वास्तव में मनुष्य को मनुष्य बनाती है। जोन चेयरमैन योगेश लीला ने समाज के जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को पूर्णतया नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने पर विद्यालय कार्यकारिणी तथा स्टाफ को साधुवाद दिया। वरिष्ठ सदस्य इंजी. जसवंत धींगड़ा व जगीरचंद फरमा ने कहा कि किसी वास्तविक अभावग्रस्त व्यक्ति की निस्वार्थ भाव से उसके अभाव की पूर्ति करने के बाद जो संतुष्टि प्राप्त होती है वह अकथनीय है। अंकित जैन ने कहा कि परोपकार से मानव के व्यक्तित्व का विकास होता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।