Litchi Benefits: लीची के बीज, बड़े काम की चीज, फैंकना जाओगे भूल, ये हैं सेहत से भरपूर

Litchi Health Benefits
Litchi Health Benefits लीची के बीज, बड़े काम की चीज, फैंकना जाओगे भूल, ये हैं सेहत से भरपूर

लखनऊ। Litchi Health Benefits: गर्मियों में मिलने वाली मीठी सी लीची गर्मियों के मौसम में खाए जाना वाला एक रसीला फल है। यह विटामिन ए और एंटीआॅक्सीडेंट से भरपूर होता है। इसे आजकल ज्यादातर जूस, शरबत, और आइसक्रीम में एक स्पेशल फ्लेवर के रूप में उपयोग किया जाता है। आपने देखा होगा कि लीची एक ऐसा रसीला फल है जिसे सभी लोग खाना पसंद करते हैं लेकिन इसके बीजों को अक्सर फेंकते हुए देखा जा सकता है। पर आज जो आपको हम बताने जा रहे हैं उसको जानने के बाद आप लीची के बीजों को भूलकर भी नहीं फेंकेंगे। लीची के बीजों के इतने फायदे होते हैं जिन्हें जानने के बाद आप इन बीजों को फैंकना बंद कर देंगे। Litchi Health Benefits

आपको बता दें कि रसीली लीची खाने में जहां बहुत ही मीठी और स्वादिष्ट होती है वहीं इसके बीजों में कुछ जहरीले तत्व पाए जाते हैं जिसे खाने से इंसान का ब्लड प्रेशर लो हो जाता है और वो कोमा में भी जा सकता है। इसलिए लीची के बीजों को सीधे ना खाकर अर्क और पेस्ट बनाकर उपयोग में लें तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं। अपने स्वाद के अलावा, यह छोटा सा फल स्वास्थ्य लाभों से भी भरपूर है। Litchi Health Benefits

लीची पूरे दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाने वाला सोपबेरी परिवार का सदस्य है। ताजा लीची का गूदा मांसल और सुगंधित होता है, सूखा गूदा अम्लीय और मीठा होता है। अगर कुछ अध्ययनों पर विश्वास किया जाए तो लीची में विशेष रूप से विटामिन सी के साथ-साथ एंटीआॅक्सीडेंट भी उच्च मात्रा में होते हैं। इसमें कार्डियोप्रोटेक्टिव और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं। रिसर्च में पता चला है कि लीची के बीजों का अर्क कॉर्डियोवस्कुलर हेल्थ को सपोर्ट करता है। इसके अर्क में कोलेस्ट्रॉल लेवल को सही करने, सूजन को कम करने और बॉडी में ब्लड फ्लो को सही करने में मदद करने वाले गुण होते हैं। अगर लीची के बीजों का अर्क सप्लीमेंट्स के तौर पर लिया जाए तो दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है। Litchi Health Benefits

लीची के बीज अर्क इंसुलिन रेजिस्टेंस को कम करने में भी सहायक हैं। टाइप 2 डायबिटीज में इंसुलिन की कम मात्रा ग्लूकोज लेवल को प्रभावित करती है। ऐसे में लीची के बीज का उपयोग इंसुलिन लेवल को सही रखता है। Litchi Health Benefits

बता दें कि डायबिटीज के मरीजों में यह देखने में आता है कि अक्सर उनमें किडनी फंक्शन कम हो जाता है। ऐसे में किडनी की समस्या को ग्लाइसेमिक इंडेक्स के मैनेजमेंट के जरिए ही ठीक किया जा सकता है। लेकिन लीची के बीज इन समस्याओं में राहत देने का काम करते हैं।

लीची के बीजों का अर्क कैंसर रोधी भी माना जाता है। रिसर्च के अनुसार लीची और उसके बीजों में कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकने की क्षमता होती है।

लीची के बीजों का उपयोग | Litchi Health Benefits

एक रिसर्च की मानें तो लीची के बीजों में हार्मफुल जहरीले कंपाउंड होते हैं। इसलिए इन्हें सीधे ना खाकर लेप बनाकर दर्द को दूर करने में उपयोग में लिया जा सकता है। वहीं लीची के बीजों के पाउडर की चाय भी आयुर्वेद में पाचन शक्ति को बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है।