दुकानों के आगे वाहन खड़े करने से दुकानदार परेशान

Local Hanumangarh Road

प्रशासनिक अधिकारियों से की इस ओर ध्यान देने की मांग | Local Hanumangarh Road

अबोहर ( सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय हनुमानगढ़ रोड(Local Hanumangarh Road) पर दुकानों के समक्ष वाहन खडे करने से वहां के दुकानदार को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होनें प्रशासनिक अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की मांग की है। यहां के दुकानदारों ने बताया कि कुछ लोग उनकी दुकानों के बाहर अपने मोटरसाइकिल, कार, ट्रैक्टर व कई बडे-बडे ट्राले खड़े कर अपने काम के लिए बाजार में चले जाते हैं, जिस कारण उनकी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को अपने वाहन खडे करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ रोड पर अधिकतर दुकानेें ट्रैक्टर व अन्य वाहन रिपेयरिंग करने की है। इसलिए उन दुकानों के समक्ष बडेÞ वाहन खडेÞ रहने से लोग बहुत परेशान रहते है। वहीं सिमरन डेयरी के संचालक प्रीतम सिंह ने बताया कि उनकी डेयरी पर शहर से अधिकतर लोग दूध लेने के लिए आते है। डेयरी के बाहर वाहन खडेÞ होने से दूध लेने आए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है।

उन्होंने बताया कि यहां के दुकानदारों ने कई बार दुकानों के बाहर वाहन खडेÞ करने वाले लोगों से वाहन हटाने के लिए कहा गया लेकिन इसके विपरीत वाहन चालक बात मानने की बजाए दुकानदारों को आंखे दिखाते है और वहां पर ऐसे ही वाहन खडेÞ रखने की बात करते है। दुकानदारों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि इन वाहन चालकों को कही बाहर खुली जगह पर वाहन पार्किंग करने की हिदायत दी जाए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।