हरियाणा के दक्षिणी भाग में लू के आसार

Loo expected in southern part of Haryana

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज) । पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले कुछ दिन मौसम खुश्क रहने तथा पारे में वृद्धि और कुछ इलाकों में लू और तेज हवायें चलने के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम खुश्क रहने के आसार हैं। दक्षिण हरियाणा में अगले दो दिन लू के आसार हैं और दिन में तेज गर्म हवायें चलने से सूखापन बढ़ गया है।

चंडीगढ़ तथा अंबाला का अधिकतम पारा 36 डिग्री , पटियाला 36 डिग्री ,अमृतसर 33 डिग्री , लुधियाना 34 डिग्री , पठानकोट तथा आदमपुर और बठिंडा का पारा 35 डिग्री ,हलवारा 34 डिर्ग्री रहा। गुडगांव का पारा 39 डिग्री तक पहुंच गया ।  करनाल 34 डिग्री , रोहतक 33 डिग्री , सिरसा 34 डिग्री , हिसार 34 डिग्री रहा । दिल्ली का पारा 37 डिग्री , श्रीनगर 18 डिग्री , जम्मू 33 डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में शिमला का पारा 24 डिग्री , भुंतर 29 डिग्री , मंडी 32 डिग्री , धर्मशाला 25 डिग्री , सुंदरनगर 32 डिग्री , कांगडा 32 डिग्री , मनाली 20 डिग्री , उना 36 डिग्री , उना 36 डिग्री , सोलन 33 डिग्री , कल्पा 17 डिग्री रहा। गर्मी बढ़ने से रबी का फसल पकने को तैयार है तथा गेहूं की खरीद पंजाब में 10 अप्रैल और हरियाणा में एक अप्रैल से होनी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।