लुधियाना बम विस्फोट: पंजाब को दहलाने की साजिश!

Ludhiana Bomb Blast sachkahoon

गृह मंत्रालय ने मांंगी राज्य सरकार से रिपोर्टा

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में विधानसभा चुनाव के ऐन मौके पर बेअदबी की घटना में हुई हत्या के बाद वीरवार को लुधियाना की अदालत परिसर की तीसरी मंजिल पर जोरदार धमाका हुआ जिसमें दो लोगों की मौत और 4 लोग घायल हो गए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा परिसर की तीसरी मंजिल के बाथरूम में हुआ और विस्फोट के साथ ही बाथरूम की दीवार ढह गई और दीवार का मलबा नीचे खड़े वाहनों पर गिरा जिससे उनके शीशे टूट गए और काफी नुक्सान पहुंचा। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं इस घटना के बाद पंजाब सरकार अलर्ट हो गई है। इस बीच गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से विस्फोट मामले की रिपोर्ट मांगी है।

जांच के लिए एनआईए टीम पहुंच गई है। उधर पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी घटना स्थल पर पहुंचे, और उन्होंने कहा कि जो भी इस घटना में दोषी है उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

Ludhiana Bomb Blast sachkahoon

चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा मामला

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच एनआईए को सौंपने का फैसला लिया गया है। सार्वजनिक जगहों की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया गया है। इससे पहले बेअदबी के कई मामलों को देखते हुए धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। इन घटनाओं को विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त

जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। धमाके के कारण ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर में यह विस्फोट उस समय हुआ, जब जिला कोर्ट की कार्यवाही चल रही थी। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं।

एजेंसियों को अंदेशा, बम लगाते वक्त हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक क्षत-विक्षत डेड बॉडी वॉशरुम में मौजूद है। सूत्रों के अनुसार, एजेंसियोंं ने आशंका जताई जा रही है यह बॉडी आत्मघाती हमलावर की हो सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना स्थल को पुलिस ने अपने अंडर ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

राष्ट्र विरोधी ताकतें पंजाब की शांति और सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ना चाहती हैं लेकिन ये ताकतें अपने नापाक इरादों में कभी कामयाब नहीं हो सकतीं। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे निकट आ रहे हैं वैसे ही आये दिन कोई न कोई घटना घट रही है। ये ताकतें यह जान लें कि ऐसे करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब ने बड़ी कुर्बानी के बाद शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल देखा है। आतंकवाद ने पंजाब को सालों विकास की दौड़ में पीछे धकेल दिया।

चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब सीएम

लुधियाना अदालत परिसर में विस्फोट की विचलित करने वाली खबर। हताहत हुए लोगों के बारे में जानकर दु:ख हुआ। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पंजाब पुलिस को इसकी तह तक जाना चाहिए।

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह

राज्य में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। आये दिन नयी नयी घटनायें हो रही हैं। कांग्रेस सरकार को कुछ महीने से एक ही काम है कि किस तरह बिक्रम मजीठिया या बादल परिवार को कैसे नुक्सान पहुंचाया जाए। सरकार ने पुलिस को हमारे पीछे लगा रखा है । यदि लोगों की सुरक्षा पर सरकार का ध्यान होता तो ऐसी घटनायें न होती। सुखबीर बादल, अकाली नेता घटना में सभी चार घायल खतरे से बाहर हैं। जिन अस्पतालों में उन्हें भर्ती करवाया गया है, उनसे लगातार संपर्क में हैं।

गुरप्रीत सिंह भुल्लर, पुलिस कमिश्नर

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।