लुधियाना : नहीं हो रही लिफ्टिंग, खुले आसमान के नीचे पड़ी धान की लाखों बोरियां

लापरवाही। ट्रकों की कमी के चलते धान खरीद केन्द्रों में लग रहे बोरियों के अंबार | Negligence

  • अनाज मंडी में मजदूरों को भारी मुश्किलों का करना पड़ रहा सामना

लुधियाना/रायकोट(सच कहूँ/राम गोपाल रायकोटी )। मार्केट समिति रायकोट व इसके अधीन आते (Negligence) 12 खरीद केन्द्रों में खरीद किए धान की लिफ्टिंग न होने के कारण साढ़े 14 लाख के करीब धान की बोरियां खरीद केन्द्रों में खुले आसमान नीचे राम भरोसे पड़ी है। प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक मार्केट समिति की ओर से 114963 टन (30 लाख बोरी) धान की खरीद की जा चुकी है, जबकि साढ़े 14 लाख बोरी खरीद एजेंसी पनग्रेन की ओर से 62068 टन, मार्कफैड की ओर से 25221 टन, पनसप की ओर से 20292 टन, वेयर हाऊस की ओर से 7379 टन और प्राईवेट एजेंसी की तरफ से 3 टन की खरीद की गई है।

लिफ्टिंग न होने के कारण खरीद केन्द्रों में बोरियों के अंबार लगे हुए हैं, जिस कारण अनाज मंडी मजदूरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके अनाज मंडी मजदूर यूनियन के उप अध्यक्ष हरबंस सिंह, दलीप सिंह छिब्बर ने बताया कि लिफ्टिंग के लिए गाड़ियां न मिलने के कारण मंडी में बोरियों के अंबार लगे हुए हैं, जिस कारण उनको रात के समय बोरियां चोरी होने का डर बन हुआ है, इस लिए उनको सारी रात पहरेदारी करनी पड़ती है। उक्त नेताओं ने यह भी बताया कि कच्ची मंडी वाले मजदूर लिफ्टिंग करने के लिए तैयार हैं, परंतु पकी मंडी की ओर से उनको गाड़ियां उपलब्ध नहीं करवाई जा रही, जिस कारण लेबर को खाली में बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

जल्द किया जाएगा समस्या का समाधान : एसडीएम | Negligence

  • लिफ्टिंग न होने संबंधी जब एसडीएम डॉ. हिमांशु गुप्ता के साथ बात की
  • तो उन्होंने कहा कि लिफ्टिंग न होने का मामला उनके ध्यान में है,
  • जल्द ही गाड़ियोंं की संख्या में विस्तार कर लिफ्टिंग समस्या को हल किया जाएगा।
  • लिफ्टिंग न होने संबंधी आढ़तिया एसो. के अध्यक्ष यसपाल बांसल ने कहा
  • प्रतिदिन की ही मंडियों में एक लाख से अधिक बोरियों की आमद है,
  • परंतु गाड़ियों की कमी होने के कारण लिफ्टिंग की रफ़्तार धीमी चल रही है,
  • जिस कारण मंडियों में बोरियों के अंबार लग रहे हैं,
  • उन्होंने कहा कि यह समस्या मार्केट समिति रायकोट के साथ सबंधित सभी ही खरीद केंद्रों में चल रही है।
  • उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी से मांग की कि लिफ्टिंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए गाड़ियां उपलब्ध करवाई जाएं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।