कोरोना से बचाव के लिए मास्क एवं दूरी जरुरी: गहलोत

Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर को पहले से भी ज्यादा घातक बताते हुए कहा है कि इससे बचाव के लिए मास्क और दो गज की दूरी जरूरी है। गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा घातक है और इससे बिना मास्क एवं बिना दो गज की दूरी रखने पर 90 प्रतिशत संक्रमित होने का खतरा रहता है।

उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के सामने वाले के मास्क लगा होने एवं दूरी नहीं बनाने पर 30 प्रतिशत एवं इसी तरह संक्रमित के मास्क लगा होने के बावजूद उसके पास जाने एवं दूरी नहीं बनाने पर पांच प्रतिशत संक्रमित होने का खतरा रहता है। उन्होंने कहा कि जब मास्क लगा होगा और दो गज की दूरी भी होगी तो संक्रमित होने का कोई खतरा नहीं रहेगा। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए मास्क और दूरी जरूरी हैं।

कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा एवं व्यवस्था चाक चौबंद

शहरों में जगह जगह पुलिस तैनात की हुई हैं लेकिन कहीं भी किसी को परेशानी नहीं हो रही हैं और नहीं पुलिस को कोई मशक्कत करनी पड़ रही है। बाजारों में दूध, फल सब्जी एवं किराना की दुकाने जगह जगह खुली हुई हैं, इससे भी लोगों को राहत मिली हुई हैं। इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर भी नहीं प्राप्त हुई हैं।

हालात लगभग सामान्य नजर आ रहे हैं

हालांकि वीकेंड कर्फ्यू से प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र राजसमंद, भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा एवं चुरु जिले के सुजानगढ़ क्षेत्र को अलग रखा गया हैं और वहां मतदान के कारण हमेशा की तरह हालात लगभग सामान्य नजर आ रहे हैं। कोरोना के मद्देनजर इन क्षेत्रों में सुरक्षा एवं व्यवस्थाएं चाक चौबंद होने से किसी को कोई परेशानी होना सामने नहीं आया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।