मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: भाजपा को महाकौशल क्षेत्र में सिर्फ 13 सीट प्राप्त हुई है

Madhya Pradesh Assembly Election

कांग्रेस ने जीती पच्चीस सीटें | Madhya Pradesh Assembly Election

जबलपुर (एजेंसी)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल आए नतीजे में महाकौशल क्षेत्र में हार जीत के आंकड़े उलट पलट रहे। यहां कांग्रेस ने पच्चीस सीटें जीतीं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को तेरह सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है। ये नतीजे पिछले चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) से उल्टे रहें, वर्ष 2013 में भाजपा ने यहां पच्चीस सीटें जीतीं थी जबकि कांग्रेस को तेरह सीटें मिली थीं।

महाकौशल क्षेत्र के आठ जिलों में कुल 38 विधानसभा सीट है। जिसमें सें 24 पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी हुए है और एक सीट पर कांग्रेस के बागी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की है। उनके कांग्रेस में शामिल होने की अधिकारिक घोषण आज शाम तक हो सकती है। भाजपा को महाकौशल क्षेत्र में सिर्फ 13 सीट प्राप्त हुई है। पिछले विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से भाजपा को 25 तथा कांग्रेस को 13 सीट प्राप्त हुई थी।

पिछली बार 4 भाजपा के व 3 कांगेस के विधायक निर्वाचित हुए थे

महाकौशल के आठ जिलों में से पांच जिले आदिवासी बाहुल्य है। आदिवासी बाहुल्य छिंदवाड़ा जिले में भाजपा अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलानाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद है।

छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी रहे और भाजपा को चार विधानसभा सीट को नुकसान हुआ। पिछली बार छिंदवाड़ा जिले से चार भाजपा के तथा तीन कांगेस के विधायक निर्वाचित हुए थे। इसी प्रकार आदिवासी बाहुल्य डिण्डौरी जिले की दोनो विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विजरी रहे। भाजपा शासन काल में मंत्री रहे ओम प्रकाश धुर्वे को भी शहपुरा सीट पर पराजय का सामना करना पड़ा। आदिवासी बाहुल्य सिवनी जिलें की चार विधानसभा सीट में से दो पर कांग्रेस तथा दो पर भाजपा को जीत मिली। पिछले विधानसभा चुनाव में भी इस जिले से दोनों पार्टी को दो-दो सीट मिली थीं।

राहुल की यात्रा भी अजमेर में नहीं डाल पाई असर

अजमेर (एजेंसी)। राजस्थान विधानसभा चुनाव में अजमेर जिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अजमेर दरगाह एवं पुष्कर की यात्रा भी पार्टी के लिए मददगार साबित नहीं हुई। कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में अजमेर की आठ विधानसभा क्षेत्रों में केवल दो सीटों पर कामयाबी मिली हैं। इसी वर्ष फरवरी में हुए लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में बढ़त हासिल कर डॉ. रघु शर्मा को सांसद बनाया था और इस जीत ने कांग्रेस में उत्साह एवं मनोबल का संचार हुआ था लेकिन इसका फायदा विधानसभा चुनाव में नहीं दिखा।

जिले में केकड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी रुघु शर्मा एवं मसूदा में राकेश पारीक ही जीत पाये जबकि शेष पांच सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव जीता। इन चुनाव नतीजों से आगामी लोकसभा चुनाव में भी असर पड़ने की संभावना हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।