राहुल ने मुख्यमंत्री के नाम को तय करने कार्यकर्ताओं से की रायशुमारी शुरू

Rahul Chattisgarh

पार्टी कार्यकर्ताओं की भी राय मुख्यमंत्री का नाम तय करने में ली जा रही है | Rahul Chattisgarh

रायपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के पद को लेकर दावेदारों में होड़ शुरू होने के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Chattisgarh) ने पार्टी कार्यकतार्ओं से मुख्यमंत्री के लिए उनकी पसन्द जानने रायशुमारी शुरू कर दी है। नवनिर्वाचित विधायको की आज देर शाम को होने वाली बैठक से पहले ही गांधी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए रायशुमारी शुरू हो गई है।

शक्ति एप के जरिए गांधी ने इससे जुड़े राज्य के कार्यकतार्ओं को बधाई देने के साथ ही उनसे उनकी पसन्द के मुख्यमंत्री का नाम पूछा जा रहा है। गांधी के रिकार्डेड मैसेज के बाद उनसे पसन्द के मुख्यमंत्री का नाम पूछने के साथ ही इसे पूरी तरह से गोपनीय होने का भी भरोसा दिलाया जा रहा है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार गांधी द्वारा आज ही पार्टी के राज्य एवं जिला पदाधिकारियों के पास भी रायशुमारी के लिए सम्पर्क किया जायेगा। उनकी ओर से सम्पर्क करने और फोन आने की जानकारी सभी पदाधिकारियों को दे दी गई है। राज्य के इतिहास में यह पहला मौका है जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं की भी राय मुख्यमंत्री का नाम तय करने में ली जा रही है। पार्टी कार्यकर्ता इससे काफी गदगद है और कुछ तो इसे कांग्रेस में बदलाव के रूप में देखते है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।