पावन महापरोपकार दिवस: 12वीं चिट्ठी में पूज्य गुरू जी ने एकता में रहने का दिया संदेश

sirsa
  • पूज्य गुरू जी और उनकी बेटी हनीप्रीत इन्सां की ओर से 132 परिवारों को दिया एक-एक माह का राशन
  • साथी मुहिम के तहत 13 दिव्यांगों को दी गईं ट्राइसाइकिलें
  • साध-संगत के सामने छोटा पड़ गया डेरा सच्चा सौदा का विशाल पंडाल

सरसा। डेरा सच्चा सौदा में शुक्रवार को 32वां महापरोपकार दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाह सतनाम जी धाम में पावन भंडारे की नामचर्चा का आयोजन किया गया। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं के भारी उत्साह के सामने कई एकड़ में बना डेरा सच्चा सौदा का विशाल पंडाल छोटा पड़ गया। नामचर्चा की शुरूआत से पहले ही पूरा पंडाल साध-संगत से खचाखच भर गया था। इसके साथ ही सड़कों पर दूर-दूर तक साध-संगत की कतारें ही नजर आ रही थीं। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने साध-संगत को 12वी चिट्ठी भेजी, जिसे साध-संगत के बीच पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर मानवता भलाई के 142 कार्यों को गति देते हुए पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व उनकी बेटी हनीप्रीत इन्सां की ओर से 132 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक माह का राशन दिया गया। इसके अलावा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग की ओर से ‘साथी मुहिम’ के तहत 13 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिलें दी गर्इं। वहीं एक विक्षिप्त को उसके परिवार को सौंपा गया।

यह भी पढ़ें:– Maha Paropkar Diwas: शाह सतनाम जी धाम सरसा में साध-संगत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

pita ji

हमारे प्यारे बच्चो, ट्रस्ट प्रबंधक सेवादार व सेवादारों सबको ‘महापरोपकार दिवस’ की बहुत-2 बधाईयाँ व आशीर्वाद।
धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा
हमारे करोड़ों प्यारे व आँखों के तारे बच्चो, आप सब के सिरों पर हमारे दोनों हाथों से ‘आशीर्वाद’। आप सबको हम याद नहीं करते क्योंकि एक पल भी आपको भुलते ही नहीं हम। हर समय आप सबके लिए परम पिता शाह सतनाम व शाह मसतान जी से, हम आपके हर अच्छे कार्य व सेहत के लिए प्रार्थना करते रहते हैं। जो भी सेवादार व साध-संगत ‘अगस्त’ व ‘सितंबर’ में अलग-अलग जगहों, आश्रमों में, ‘नामचर्चाओं’ में शामिल होकर खुशियां मनाते हो, सतगुरू जी हर बार आपको ‘भण्डारों’ की नई-2 खुशियां प्रदान करें व सेवा सुमिरन में मन लगवाएं।

हम सुबह 4 बजे से 5:30 AM व शाम को 6 से 7:30 PM के बीच में आप सबके लिए, MSG गुरू रूप में स्पेशल प्रार्थना करके ‘रहमतें, खुशियां’ भेजते रहते हैं रोजाना। जो भी इस समय पर (हमें दिए दो वायदों पे पक्का रहके) थोड़ा सुमिरन करेगा, उसे हम MSG के रूप में ‘नूरानी’ नजारे, परम पिता परमात्मा से जरूर व जल्दी दिलवाएंगे।

हमारे प्यारे बच्चो, हमने MSG के रूप में जब से डेरा सच्चा सौदा बना है तबसे लेकर आज तक आप सबको हमेशा राम-नाम से, मानवता व सृष्टि के भलाई के लिए व अच्छे कर्म व नि:स्वार्थ भावना से सबसे प्रेम करने के लिए प्रेरित किया था, कर रहे हैं व हमेशा करते रहेंगे। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज हम आप सब बच्चों से, आप के पवित्र दिवस, एक प्रण करवाना चाहते हैं कि ‘‘आप हमारे करोड़ो प्यारे बच्चे सदैव एकता रखेंगे व अपने MSG गुरू के वचनों को 100 प्रतिशत मानेंगे।’’ हाथ खड़े करें। नारा लगाकर हाथ नीचे कर लें। सतगुरू जी आपको नई खुशियां व आप सबकी सबसे बड़ी मांग जल्द से जल्द पूरी करें। आशिर्वाद।

हमारे प्यारे बच्चों, हमने समाज से बुराईयाँ व नशों को छुड़ाने का जो कार्य MSG गुरू के रूप में शुरू कर रखा है, हमें बहुत ज्यादा खुशी व गर्व है कि आप सब इन कार्यों को तन, मन व धन से व पूरी लगन से इन कार्यों को बढ़-चढ़ के पूरा करने में दिन-रात लगे हैं। हम MSG गुरू रूप में आपको यह वचन देते हैं कि जैसी सेवा आप करें, सतगुरु राम से, आपको उससे लाखों गुणा बढ़ कर ‘बरकतें’ व खुशियां दिलवाएंगे। दोनों जहां की खुशियों के ढेÞर आपके तन व घरों में लगवाएंगे। आशीर्वाद।

-दासन दास
-गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां
22-9-2022
एमएसजी

saintdrmsg

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।