… जब पूजनीय परम पिता जी ने आप जी को दिया दो केलों का प्रसाद

Shah-Satnam-Singh-Ji maharaj sachkahoon

पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां अधिकांशत: डेरा सच्चा सौदा, मौजपुर धाम, बुधरवाली में ही सेवा किया करते थे क्योंकि वह आश्रम उनके क्षेत्र में आता था। अपने क्षेत्र में सेवा कार्योंे में आगे होने के कारण आश्रम की सेवा का दायित्व इन्हें ही सौंप रखा था। पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां साध-संगत की सुविधा के लिए इतनी सराहनीय व्यवस्था करते थे कि देखने वाले हैरान रह जाते थे।

Param Pita Shah Satnam Singh ji Sachkahoon

एक बार पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां यहां सत्संग दौरान आसपास के गांवों से दूध इक्ट्ठा करने की सेवा कर रहे थे। सेवा के प्रति आप जी की कर्मठता को देखकर पूजनीय परम पिता ने प्रसन्न होकर दो केलों का प्रसाद दिया जबकि अन्य सेवादारों को एक-एक केला दे रहे थे। इसी तरह पूजनीय परम पिता जी जब भी सेवादारों को कोई प्रेम निशानी या प्रसाद देते तो पूज्य हजूर पिता जी का विशेष ख्याल रखते थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।