महेश इन्सां ने जरूरतमंद को खून देकर बचाई जिन्दगी

Blood-Donation

मरीज के परिजनों ने पूज्य गुरु जी जताया आभार

(Blood Donation)

संगरिया(सच कहूँ न्यूज)। दुनिया में रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। रक्त की पूर्ति केवल रक्त से ही  हो सकती है। इसलिये समय-समय पर जरूरतमंद इंसान की जिन्दगी बचाने के लिये रक्तदान जरूर करें। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की, इन्हीं पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए संगरिया निवासी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार महेश इन्सां ने हनुमानगढ़ में उपचारधीन मरीज को रक्तदान कर उसकी जान बचाई।

मरीज नंद सिंह व उनके परिजनों ने पूज्य गुरु जी का आभार जताया

संगरिया रक्तदान कमेटी के सदस्य निदी सोनी इन्सां ने बताया कि वजीदपुर भोम निवासी नंद सिह पुत्र प्रीतम सिंह को खून की कमी के चलते हनुमानगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनके परिजनों द्वारा डेरा सच्चा सोदा की रक्तदान कमेटी से सम्पर्क किया तो संगरिया निवासी महेश इन्सां ने मौके पर पहुंचकर खून दिया। सोनी ने बताया कि 18 वर्ष से 65 वर्ष आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो और हिमाग्लोबिन का स्तर 12 हो रक्तदान कर सकता हैं। वहीं मरीज नंद सिंह व उनके परिजनों ने पूज्य गुरु जी का आभार जताया जिनकी पावन शिक्षा पर चलकर डेरा अनुयायी खून देकर दूसरों की जिन्दगी बचा रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।