लुधियाना में होजरी फैक्टरी में लगी भीषण आग, तीन की मौत

लुधियाना। (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल) मंगलवार को महानगर में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पुरानी कचहरी के पास स्थित एडीसीपी वन दफ्तर के सामने दोपहर गणेश होजरी फैक्टरी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रुप धारण कर लिया। आग की लपटे दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। आग उस समय लगी जब फैक्टरी में लंच टाइम था। भीषण आग में अंदर आराम कर रहे पांच लोग फंस गए। जब तक उन्हें निकाला गया तो वह बेहोशी की हालत में थे। एक की तो अंदर जिंदा जलकर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों को डीएमसी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां दो की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने के कुछ समय बाद ही सभी फायर स्टेशनों से गाड़ियां पहुंच गईं। 25 के करीब गाड़ियां ने करीब तीन घंटे बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें:– पैसे दोगुना करने का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का पदार्फाश, एक धरा

सूचना मिलने के बाद थाना डिविजन आठ की पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विजय कुमार ने पूरी टीम के साथ मिलकर झुससे लोगों को अस्पताल पहुंचाया। फैक्टरी में काम करने वाले राज कुमार ने बताया कि करीब एक बजे फैक्टरी में लंच टाइम था। वह अपने घर लंच करने गया था। फैक्टरी का मेन काम संभालने वाले राजिंदर चोपड़ा, गुलशन, अश्वनी, महिंदर और माधव राम अंदर ही खाना खाने बैठे थे। खाना खाने के बाद वह सभी फैक्टरी की ऊपरी मंजिल पर ही आराम करने लगे। इसी दौरान अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी ज्यादा फैल गई कि लपटे दूर-दूर तक दिखाई देने लगी। आग लगते ही लोग बाहर की तरफ भागे। उन्होंने आसपास के लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इसी दौरान किसी ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने बड़ी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया।

थाना डिविजन आठ के एसएचओ विजय कुमार ने कहा कि अभी वह मौके पर ही है। किन दो लोगों की डीएमसी अस्पताल में मौत हुई है, उनका पता लगाया जा रहा है। बाकी दो की हालत गंभीर है। फैक्टरी में काम करने वाले माधव राम के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। बाकी मामले की जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।