संवारें अपना हुनर, मिल्क क्रेट से बनाएं टेबल

अगर इन्सान अपने अंदर के हूनर को पहचान ले और उसका सही इस्तेमाल सीख जाए तो उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। अक्सर हम अपने आसपास की छोटी-मोटी चीजों से आकर्षक वस्तुएं बनाकर लोगों को अपनी प्रतिभा से रूबरू करवा सकते हैं। आइए आज हम आपको सिखाते हैं मिल्क क्रेट यानि दूध के क्रेट से सुंदर टेबल बनाना

आवश्यकता। 50 फीट की लंबी रस्सी, ग्लू गन, स्टैपल गन, ग्लू स्टिक, स्टैपल्स, एक चौथाई कपड़ा, हाफ प्लाई, एक कुशन, फोम, रिबन और मिल्क क्रेट, डक्ट टेप।

1. रस्सी के एक सिरे को दूध के क्रेट के साथ चिपका दें और फिर उसे क्रेट के साथ चिपकाने की शुरूआत करें।
2. रस्सी के प्रत्येक हिस्से पर ग्लू लगाकर उसे क्रेट के साथ चिपकाते रहें।
3. प्लाईवुड को ऐसे काटें कि वह क्रेट के अंदर पूरी तरह से फिट हो जाए।
4. बोर्ड को बाहर निकालकर उसके अनुसार कुशन फोम को काट लें और सामने वाले हिस्से पर चिपका दें।
5. कोनों को मोड़कर स्टेपल कर दें। रिबन के एक टुकड़े को टेबल के पीछे वाले हिस्से में स्टैपल कर दें, ताकि टेबल को इधर-उधर खींचना आसान हो जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।