दुबई में लैंबोर्गिनी पर हो रही आम की होम डिलीवरी

Mango home delivery happening on Lamborghini in Dubai

(Mango in Lamborghini ) Dubai

आम को ‘फलों का राजा’ कहा जाता है, ये तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको ये पता है कि आम को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों के लोग भी खूब पसंद करते हैं। वैसे भारत में तो आम हर जगह आसानी से मिल जाता है, कहीं ठेले पर तो कहीं फलों की दुकान पर, लेकिन दुबई में इसकी होम डिलीवरी कराई जा रही है और वो भी लैंबोर्गिनी कार से। आपको जानकर हैरानी होगी कि लैंबोर्गिनी कार की शुरूआती कीमत तीन करोड़ रुपये के आसपास होती है। इस मामले में और भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि जिस सुपरमार्केट से आम ऑर्डर किए गए थे, उसके मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद जेहानजेब खुद उसकी डिलीवरी देने आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति को ऐसी डिलीवरी का लाभ उठाने के लिए कम से कम 100 दिरहम यानी करीब 2056 रुपये का ऑर्डर देना पड़ता है, लेकिन मोहम्मद जेहानजेब का कहना है कि वह पैसे के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं। 18 जून को सुपरमार्केट के अपने फेसबुक पेज पर ‘मैंगो इन लैंबॉर्गिनी’ अभियान की शुरूआत करने वाले 27 वर्षीय मोहम्मद जेहानजेब ने कहा, ‘ऐसा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने और उन्हें विशेष महसूस कराने के विचार से किया गया है।’ जब से यह अभियान शुरू हुआ है, दुबई के निवासियों ने सुपरमार्केट के प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। सुपरमार्केट का फेसबुक पेज आम की कीमत और उसके डिलीवरी चार्जेज के बारे में पूछताछ से भरा हुआ है। सुपरमार्केट के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद जेहानजेब कहते हैं, ‘प्रत्येक ऑर्डर को डिलीवर करने में लगभग एक घंटे का समय लगता है। हम एक दिन में लगभग 7-8 होम डिलीवरी करते हैं, लेकिन यह संख्या 12 तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।