Manipur Violence: मणिपुर में पीड़ित महिलाओं के वीडियो को शेयर न करें, सरकार ने सोशल मीडिया को जारी किए निर्देश

Manipur Violence
Manipur Violence: मणिपुर में पीड़ित महिलाओं के वीडियो को शेयर न करें, सरकार ने सोशल मीडिया को जारी किए निर्देश

मणिपुर। Manipur News: मणिपुर मामले पर बहुत बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार ने सोशल मीडिया पर पीड़ित महिलाओं की वीडियों को शेयर करने पर रोक लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को निर्देश जारी करते हुए मणिपुर पीड़ित महिलाओं के वायरल वीडियो को शेयर करने से रोकने को कहा है। अभी मामले की जांच चल रही है। उधर मणिपुर पुलिस ने गुरुवार को इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी तक गिरफ्तार किए गए शख्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। Manipur Violence

स्मृति ईरानी ने निंदा की| Manipur Violence Video

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना की कड़ी निंदा की है और इन्हें अमानवीय बताया है। श्रीमती ईरानी ने बुधवार देर रात एक ट्वीट में कहा कि मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हिंसा के वीडियो सामने आए हैं। यह निंदनीय और अमानवीय हैं। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट ने बताया है कि उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री ए. बीरेन सिंह से बात की है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में पूरी कार्रवाई करने और दोषियों को सजा देने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है और अपराधियों को न्याय के समक्ष लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। गौरतलब है कि मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

मणिपुर की घटना पर पीएम मोदी का बहुत बड़ा बयान | Manipur Violence

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के सवालों के बीच आज मणिपुर की घटना को लेकर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया और कहा मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है वह सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है, इसीलिए इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को माफ नहीं किया जाएगा।

सभ्य समाज के लिए शर्मनाक | Manipur Violence

मोदी ने संसद भवन परिसर में मानसून सत्र के शुरू होने से ठीक पहले आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं लोकतंत्र के मंदिर में खड़ा हूं और मणिपुर की, जो घटना सामने आई है वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है। गुनाह करने वाले कौन हैं, कितने हैं, वह अपनी जगह है, लेकिन इसकी वजह से देश के 140 करोड़ लोगों को शर्मसार होना पड़ता है। इन घटनाओं की जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।”

महिलाओं की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाए

उन्होंने राज्य सरकारों से इस तरह की घटनाएं रोकने और खासकर महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर सख्त रुख अख्तियार करने की अपील करते हुए कहा, “मैं सभी मुख्यमंत्रियों से अनुरोध करता हूं कि वह अपने राज्यों में कानून व्यवस्था को मजबूत करें और खासकर महिलाओं की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाए। राजनीति से उठकर महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। मैं देशवासियों विश्वास दिलाता हूं कि महिलाओं के सम्मान के लिए सारे कदम उठाए जाएंगे और मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है ऐसे करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा।”