मान ने शहीदे आजम भगत सिंह को भारत रत्न देने की मांग की

CM Bhagwant Mann sachkahoon

सराभा (लुधियाना) (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को शहीदे आजम भगत सिंह, शहीद करतार सिंह सराभा और देश की आजादी के लिए कुबार्नी देने वाले अन्य शहीदों को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग की। मान ने यहां शहीद करतार सिंह सराभा के शहादत दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि भगत सिंह, करतार सिंह सराभा, राजगुरू, सुखदेव, लाला लाजपत राय समेत शहीदों को भारत रत्न देने से इस सर्वोच्च उपाधि का सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने देश को विदेशी पंजे से छुड़ाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शहीद करतार सिंह सराभा को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा देने की मांग की और कहा कि वह यह मुद्दे केंद्र के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से मोहाली हवाई अड्डे को शहीद भगत सिंह का नाम दिया गया है और केंद्र ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने सराभा गांव में सरकारी स्कूल को ह्यस्कूल आॅफ एमिनेंसह्य के रूप में बदलने की घोषणा की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री शहीद सराभा के पुश्तैनी मकान गये और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।

यह भी पढ़ें:– मान सरकार का बड़ा ऐलान: पंजाब में खुलेंगे 500 नए मोहल्ला क्लीनिक

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।