मूलचंद अस्पताल में कई कोरोना मरीज लाइफ स्पोर्ट पर, सिर्फ दो घंटे की बची ऑक्सीजन

Oxygen Crisis

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से लगाई गुहार

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश की राजधानी में ऑक्सीजन संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के प्रसिद्ध अस्पतालों में शुमार मूलचंद अस्पताल ने शनिवार सुबह की कमी को लेकर एक संदेश जारी किया है। अस्पताल ने पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम अरविन्द केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल से मदद की गुहार लगाई है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उसके पास सिर्फ दो घंटे की ऑक्सीजन बची है और उसे यहां 135 कोरोना मरीज हैं, जिनमें से कई लाइफ सपोर्ट पर जिदंगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। मूलचंद हेल्थकेयर की ओर से शनिवार को ट्विट किया गया कि ‘अति आवश्यक इमरजेंसी मदद की जरूरत है। हमारे पास बस दो घंटे की ऑक्सीजन बची है। हम बहुत परेशान है। हमने सभी नोडल अफसरों से संपर्क करने की कोशिश की, नहीं हो पा रहा है।

हमारे पास 135 कोविड मरीज हैं, जिनमें से कई लाइफ स्पोर्ट पर हैं।’ स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अस्पताल ऑक्सीजन की कमी के चलते नए मरीजों को भर्ती करने में असमर्थ हो गया है। अस्पताल की मेडिकल डायरेक्टर मधु हांडा इस बारे में जानकारी देते हुए रो पड़ी। उन्होंने बताया कि हालात बहुत खराब हो चुके हैं। नोडल अफसरों से बात हुई है, लेकिन उन्हें दूसरे अस्पतालों का भी ध्यान रखना है क्योंकि उन्हें भी जरूरत है। मैं सुबह से ऑक्सीजन के प्रबंध को लेकर प्रयास कर रही हूँ, लेकिन नहीं हो पा रहा है। हांडा ने कहा कि हम लोगों की जान बचाने के लिए निंरतर प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद करती हूँ कि जल्दी ही ऑक्सीजन की आपूर्ति मिल जाए। रोजाना अब इन्हीं हालात से गुजरना पड़ रहा है। हम बेहद परेशान हैं। लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगी कि स्थिति बहुत अधिक खराब हो चुकी है।

दिल्ली के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 गंभीर मरीजों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन गैस की कमी के कारण देर रात 20 गंभीर मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी बरकरार है और अब तो यहां केवल 30 मिनट की आपूर्ति लायक ऑक्सीजन बची है। इससे पहले दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में शुक्रवार को 20 मरीजों की मौत हो गयी थी , हालांकि यहां के अस्पताल प्रबंधन ने इन मौतों का कारण ऑक्सीजन की कमी होने से इंकार किया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।