नरेंद्र गिरी मौत मामले में कई अनसुलझे सवाल सीबीआई के लिए चुनौती

Mahant Narendra Giri

प्रयागराज (एजेंसी)। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में एक के बाद एक सवाल उठ रहे हैं। इस बीच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जल्द ही सीबीआई टीम प्रयागराज पहुंचकर जांच शुरू करने वाली है। ऐसे में एसआईटी उसके द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों को सीबीआई टीम को सौंपेगी। लेकिन देश की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी के लिए इस मामले को सुलझाना किसी चुनौती से कम नहीं लग रहा है। इस बीच बताया जा रहा है कि सीबीआई जांच की बात सामने आने के बाद महंत के करीबियों और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

जांच में ये बिन्दु अहम

  • सूचना और एफआईआर में अंतर क्यों। घटना के बाद आधिकारिक सूचना दी गई कि दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे शिष्यों ने फांसी का फंदा काट कर शव नीचे उतारा। वहीं उनके शिष्य अमर गिरि ने एफआईआर दर्ज करवाई कि धक्का देकर दरवाजा खोला गया।
  • आखिर गठिया रोग से ग्रस्त महंत बेड पर स्टूल रखकर कैसे चढ़े और उन्होंने पंखे से फांसी का फंदा कैसे लगाया?
  • पुलिस के आने से पहले ही शव नीचे क्यों उतारा? डॉक्टर को क्यों बुलाया नहीं गया? महंत को नीचे उतारने के बाद अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया?
  • सुइसाइड नोट को वसीयत की तरह और टुकड़ों में क्यों लिखा गया? बार-बार काट-पीट क्यों की गई और हस्ताक्षर भी अलग क्यों है?
  • आत्महत्या उस कमरे में क्यों की, जहां महंत कम रहते थे? नरेंद्र गिरी अपने विश्राम कक्ष में आराम करते थे। कमरे का एसी भी खराब था।
  • कैंपस में दर्जन भर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। अधिकांश काम कर रहे हैं, लेकिन कमरे के पास का सीसीटीवी कैमरा खराब क्यों था।
  • महंत पर पहले भी कई आरोप लगे, लेकिन तब उन्होंने ऐसा कदम क्यों नहीं उठाया, इस बार ही क्यों?
  • अधिकांश धार्मिक लोगों का कहना है कि महंत लिखने में हिचकते थे तो इतना बड़ा सुईसाइड नोट कैसे लिखा?
  • तथाकथित सुइसाइड नोट में उस व्यक्ति का जिक्र क्यों नहीं, जिसने उन्हें हरिद्वार से यह जानकारी दी कि वीडियो वायरल करने की तैयारी है।
  • एफआईआर सुइसाइड नोट से अलग क्यों करवाई गई, जबकि सुइसाइड नोट घटना के तुरंत बाद ही मिल गया था।
  • सुइसाइड नोट में तीन लोगों पर आरोप होने के बाद भी एफआईआर में सिर्फ आनंद गिरि का ही नाम क्यों?

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।