शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता बनीं सेना में लेफ्टिनेंट

Martyr-Major-Vibhuti-Dhoundiyal's-wife-Nikita sachkahoon

नई दिल्ली (एजेंसी)। आखिरकार शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता ढौंडियाल का सपना पूरा हो गया है। ओटीए, चेन्नई में कड़ी ट्रेनिंग के बाद वह इंडियन में लेफ्टिनेट बन गई हैं। शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने उनके कंधे पर सितारे लगाकर उनको बधाई दी। लेफ्टिनेंट निकिता ने पिछले वर्ष इलाहात में वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास की थी।

शादी के 10 महीने बाद ही छूट गया था साथ

मेजर ढौंढियाल और नितिका की शादी को 10 महीने ही हुए थे और अप्रैल 2019 में दोनों की पहली मैरिज एनिवर्सिरी थी। नितिका कौल ने अपने पति को एक बहादुर सैनिक बताते हुए कहा था कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि उनके पति की शाहदत और ज्यादा लोगों को सेनाओं में जाने के लिए प्रेरित करेगी।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब हैं कि कश्मीर के पुलवामा में 8 फरवरी 2019 में आतंकियों से लोहा लेते हुए देहरादून निवासी मेजर विभूति ढौंडियाल शहीद हो गए थे। इसके बाद निकिता ने अपने पति के नक्शे कदम पर चलते देश की सेवा करने की ठान ली।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।