लुधियाना में मेगा टेस्सटाइल पार्क योजना होगी रद्द : मुख्यमंत्री भगवंत मान

Punjab Police Recruitment

चंडीगढ़ (एजेंसी)। पंजाब के लुधियाना में मत्तेवाड़ा वन क्षेत्र के करीब बनाए जाने वाले मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना को रद्द किया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को यह जानकारी दी। मान ने जंगल सुरक्षा के लिए लोक कार्य समिति (पीएसी) के कार्यकतार्ओं के साथ बैठक में योजना रद्द करने का आश्वासन दिया। इस योजना को पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अनुमति दी गयी थी। मान ने बैठक में भरोसा दिया कि पंजाब में नदियों के पास वाले इलाकों में किसी भी उद्योग को स्थापित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

सरकार ने पीएम-मित्र योजना के अनुरूप प्रस्तावित मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए 250 एकड़ अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण करने और इसके सर्वेक्षण करने की योजना बनाई थी। राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने एक ट्वीट में कहा कि मान ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए मत्तेवाड़ा योजना रद्द करने की घोषणा की है। वह मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत करते हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार जनता की सरकार है और जनता की राय से सभी निर्णय लेने में विश्वास रखती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।