डीजे की धुन, मोबाइल की कॉलर ट्यून बन धूम मचा रहा गीत-मेरे देश की जवानी

Mere Desh Ki Jawani

मेरे देश की जवानी गीत से पूज्य गुरूजी ने युवाओं को किया है जागरुक

हर बार की तरह इस बार भी नया गीत लॉन्च करके दिया संदेश

संजय कुमार मेहरा
गुरुग्राम। ...मेरे देश की जवानी सुनो, देश की जवानी (Mere Desh Ki Jawani), ड्रग की नादानी छोड़ो ड्रग की नादानी, शूरवीर तुम हो…नशे को चीर दो…। तमाम तरह के नशों पर प्रहार करता पूज्य गुरूजी का गाया गया यह गीत आज एक सत्ताह के भीतर ही लाखों लोगों द्वारा पसंद किया जा चुका है। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ही नहीं, आम जनता के बीच भी यह गीता लोकप्रिय हो गया है। शादियों में भी डीजे पर यह गीत बज रहा है। लोगों के मोबाइल की कॉलर ट्यून बनकर धूम मचा रहा है।
पूज्य गुरूजी हर बार समाज सुधारने की दिशा में आॅनलाइन सत्संग के साथ गीत भी लॉन्च करते हैं। उनकी यही प्रयास दर्शाता है कि वे समाज से नशा रूपी बुराई को लेकर कितनी चिन्तित हैं।

गीतों के माध्यम से युवा पीढ़ी को वे जागृत कर रहे हैं। यह हकीकत है कि उनके गीतों, प्रवचनों से प्रभावित होकर पिछले कुछ समय में ही हजारों युवाओं, अधेड़ लोगों ने नशे से तौबा की है। इस तरह से हजारों बर्बाद हो रहे घरों में खुशहाली आई है। गुरूजी द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए गीत-मेरे देश की जवानी ने धूम मचा दी है। इस गीत में गुरूजी ने युवाओं को नशों से तौबा करने के साथ देश के तिरंगे का सम्मान, देश का सम्मान करने की प्रेरणा तो दी है, साथ में शिक्षित होकर वैज्ञानिक बनने, खेलों में आगे बढ़ने के लिए युवाओं का आह्वान किया है। आत्मबल के लिए मेडिटेशन करने को भी कहा है। पूज्य गुरूजी ने युवाओं को देश का गौरव बताया है। इस गीत पर समाज के लोगों की भी सकारात्मक राय है।

गुरूजी ने हर बार की तरह इस बार भी नशे पर प्रहार करके युवाओं को नशे से दूर रहने की पे्ररणा दी है। मेरे देश की जवानी गीत नशा करने वालों को नशा छोड़ने के लिए एक तरह से मजबूर कर रहा है। लोग इस गीत को सुनकर नशों को त्याग रहे हैं। गुरूजी के गीत बनाने के प्रयास रंग ला रहे हैं।
श्याम सुंदर इन्सां

नशों ने हमारे समाज को खोखला कर रखा है। नशे के कारण ना तो नशा करने वाले व्यक्ति की कोई इज्जत रह जाती है और परिवार की इज्जत को भी वे खराब करते हैं। ऐसे ही लोगों को नशों से दूर करके पूज्य गुरूजी समाज की मुख्यधारा में ला रहे हैं। उनका नया गीत नशे की दलदल में फंसे लोगों को बाहर निकाल रहा है।
संदीप इन्सां

मेरे देश की जवानी गीत का प्रभाव लोगों पर पड़ने लगा है। कई जगह से इस गीत को सुनकर नशों से तौबा करने की खबरें आ रही हैं। गुरूजी के प्रयास सफल हो रहे हैं। हम सबको मिलकर इस गीत को हर घर में, हर मोबाइल फोन में बजवाना है, ताकि यह गीत नशों के चंगुल में आए लोगों को बाहर निकाल सके।

गुरदीप इन्सां

हमारी अच्छी किस्मत है कि हमने डेरा सच्चा सौदा से जुड़कर पूज्य गुरूजी के समक्ष खुद को समर्पित किया। उन्होंने हमेशा बुराइयों से दूर रहने की शिक्षा दी है। उनकी शिक्षा से ही आज करोड़ों परिवारों में खुशियां बरस रही हैं। पूज्य गुरूजी समाज सुधारक बनकर समाज से नशों को खत्म करने के लिए काम कर रहे हें। इसका लाभ भी समाज को हो रहा है।
मुकेश इन्सां

हम समाज में नशों के कारण हो रही बबार्दी को रोज देखते हैं। लोगों को पूज्य गुरूजी की नशे को खत्म करने की मुहिम से भी अवगत कराते हैं। गुरूजी ने समाज को प्रवचनों से, गीतों के माध्यम से नशा छोड़ने, सामाजिक बुराइयां त्यागने के लिए प्रेरित किया है। उनकी शिक्षाओं से समाज बदल रहा है।
विनोद इन्सां

पूज्य गुरूजी ने जो सच का मार्ग दिखाया है, साध संगत उस पर चलते हुए स्वयं भी समाज को बदलने में जुटी है। पूज्य गुरूजी का नशे छोड़कर देश के हित में काम करने की प्रेरणा देता नया गीत यूथ को भा रहा है। यह कह सकते हैं कि इस गीत का युवाओं में नशा चढ़ा है। दुनियावी नशे छोड़कर लाखों युवा समाज की मुख्यधारा में आकर सेवा कर रहे हैं।
निर्मल इन्सां

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।