बिरला स्कूल में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

खरखौदा। (सच कहूँ/ हेमंत कुमार) रोहतक मार्ग पर स्थित बिरला इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे उपमंडल अधिकारी ज्योति मित्तल ने शिरकत की। इस सभा में विद्यालय चेयरमैन कुलदीप दहिया, कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया, निदेशक प्रवीण कुमार डागर, प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा, समस्त विद्यालय अध्यापक तथा विद्यार्थि उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की रूप रेखा विद्यालय निदेशक प्रवीण डागर ने तय की। ज्योति मित्तल का विद्यालय में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ तथा फूलों की माला से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन नौवीं कक्षा की छात्रा दीशू, शैली तथा दीप्ति ने सम्भाला। कार्यक्रम की शुरुआत उप जिलाधिकारी तथा विद्यालय समिति ने दीप प्रज्वलित करके की। चेयरमैन कुलदीप दहिया ने मैडम ज्योति मित्तल का विद्यालय प्रांगण में अपना क़ीमती समय निकाल कर आने के लिए हार्दिक धन्यावाद किया।

यह भी पढ़ें:– पत्नी की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट देख पति के पैरों तले से जमीन खिसकी, वीडियो बनाकर की खुदकुशी

इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी विशेष प्रस्तुतियां दी जिसमें कक्षा तीसरी की छात्रा भवि तथा नौवीं कक्षा की छात्रा जीवांशी ने नृत्य कला का प्रदर्शन किया (Kharkhoda) | कक्षा बारहवीं की छात्रा एकता दहिया ने अपनी कविता के माध्यम से सृप्त आकांक्षाओं को जगाया वही कक्षा दसवीं की छात्रा वंशिका ने स्त्री पर आधारित अपनी कविता से सबको स्तब्ध कर दिया। उप जिलाधिकारी महोदया ने बिरला स्कूल में शिक्षा तथा खेलों के क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट तथा मोमेंटो दे कर सम्मानित किया। जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया तथा खेलों के क्षेत्र मे बिरला स्कूल को बाक्सिंग, कराटे तथा एथलेटिक्स मे राष्ट्रीय

स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए एकता दहिया, ईशांत, सैम, रुद्र, नीशू, आर्यन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए छात्रा भवी तथा जीवांशी को पुरस्कृत किया। उन्होंने सभा मे उपस्थित सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे आगे बढ़ने के लिए सभी बच्चों को अपने लक्ष्य का चुनाव पहले से कर लेना चाहिए तथा उसके पश्चात उसी दिशा मे प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने बिरला स्कूल द्वारा प्रदान की जा रही शैक्षणिक तथा खेल सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए बच्चों को इन सुविधाओं से लाभ उठा कर आगे बढ़ने के प्रेरित किया। उन्होंने कहा हमारी संस्कृति ही हमारी विरासत है तथा बिरला स्कूल विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जुड़ने के अवसर प्रदान करता रहा है जिसका सभी विद्यार्थियों को सम्मान करना चाहिए तथा सभी को अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए।

कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया ने बिरला स्कूल (Kharkhoda) के विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त की गयी सभी उपलब्धियों के लिए बच्चों की प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों के लिए जापानी भाषा सिखाने की प्रक्रिया को भी दोगुने उत्साह से शुरू रखने का आश्वासन दिया। विद्यालय प्रांगण मे आने पर ज्योति मित्तल को विद्यालय प्रबंध समिति ने स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने मैडम ज्योति मित्तल को करबँध धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।