Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update
Weather Update मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Monsoon Update: देश के अधिकतर राज्यों में पिछले कुछ हफ्तों से मॉनसून का असर देखने को मिल रहा है और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने (Weather forecast) देश के अधिकतर राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है जिसमें तेज आंधी, बिजली गिरने और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को यूपी में गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाएं चलने का भी खतरा बरकरार है। वहीं उत्तराखंड में भी भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने व अपनी सुरक्षा करने की चेतावनी जारी की है।

Glowing Skin: कच्चे दूध में मिलाकर लगाएं ये चीज, चांदी जैसा चमकेगा तन, करोगे फन-फना-फन फन!

इन राज्यों में होगी बारिश | Weather Update

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्यप्रदेश, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, अरूणाचल प्रदेश, असम व मेघायल, नागालैंड मिलोरम, त्रिपुरा, गोवा, महाराष्टÑ, कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है।

हिमाचल में दो मंजिला मकान जमीन धंसने के कारण जमींदोज

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में भारी बारिश से हो रही तबाही का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा। गत सोमवार रात को निरमंड उपमंडल के शरकोटी गांव में एक दो मंजिला मकान जमीन धंसने के कारण जमींदोज हो गया। इससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, इसके साथ लगते घर को भी खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को फौरी राहत जारी की है।

निरमंड उपमंडल में भारी बारिश से जहां सरकारी संपत्ति को करोड़ों की क्षति पहुंची है, वहीं निजी संपत्ति को भी खासा नुकसान हुआ है। निरमंड नगर पंचायत के साथ के शरकोटी गांव में बीते कई दिनों से जमीन धंसने का सिलसिला चल रहा है। इस कारण इसकी चपेट में गांव के दो मकान आ गए थे। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने इन्हें असुरक्षित घोषित कर दिया था और मकानों को खाली करवा दिया था। सोमवार रात करीब नौ बजे राजकुमार शर्मा का घर भूमि धंसाव की चपेट में आने से जमींदोज हो गया।

Weather Update
Weather Update
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

जीवन भर की गाढ़ी मेहनत से तैयार किया मकान पलभर में ही मलबे के ढेर में तबदील हो गया। इसके अलावा साथ लगते बहुमंजिला भवन को भी भूमि धंसने से खतरा बना हुआ है। जबकि निरमंड मुख्य बाजार में संगीता शर्मा का दो मंजिला मकान भी खतरे की जद में आ गया है।

उधर, रामपुर उपमंडल की तकलेच उपतहसील में भारी बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है। अब क्षेत्र के दरकाली पंचायत के शरनाल गांव पर भूमि धंसने से पूरे गांव पर खतरा मंडरा रहा है। इसमें ग्रामीणों के सैकड़ों सेब के पौधे और उपजाऊ भूमि भूस्खलन की चपेट में आने से बर्बाद हो गई है, जबकि अब गांव को खाली करने की नौबत आ गई है।

इसके बावजूद बारिश और भूस्खलन का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो पूरा गांव भूस्खलन की चपेट में आ जाएगा। भूमि धंसाव के कारण स्थानीय निवासी कृष्ण दास, सूरत सिंह और मीना लाल की उपजाऊ जमीन पूरी तरह से चपेट में आ गई है, जबकि गांव के ऊपर स्थित पहाड़ धीरे-धीरे नीचे की तरफ धंस रहा है। अगर समय रहते भूस्खलन नहीं रूका तो पूरे गांव पर खतरा मंडरा सकता है।

Healthy Tips: खाना खाने से पहले और बाद में कब पीना चाहिए पानी, जानिये …