महिलाओं के लिए ‘मिलनी प्रोग्राम’ का लुधियाना से हुआ शुभारंभ

Chandigarh News

‘सखी वन स्टाप’ केन्द्रों को दी जाएगी मजबूती

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Milni Program) ने महिलाओं से संबंधित योजनाओं के प्रति जागरुकता फैलाने के उदेश्य से पंजाब सरकार की ‘मिलनी प्रोग्राम’ की बुधवार को लुधियाना से शुरुआत की। कैबिनेट मंत्री ने पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, जिला कानूनी सेवाओं के जिला अधिकारियों और अलग-अलग गैर-सरकारी संस्थाएं जो महिलाओं की भलाई के क्षेत्र में काम करती हैं, के साथ मीटिंग करते हुए विभाग की तरफ से चलाई जा रही महिलाओं से सम्बन्धित स्कीमों और अनेक कानूनों को जमीनी स्तर पर लागू करने और अधिक से अधिक योग्य लाभार्थियों को लाभ पहुँचाने के लिए सहयोग के साथ काम करने के लिए हिदायतें जारी की।

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने पुलिस विभाग, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग और समाज सेवी संस्थाओं (एन. जी.ओ) की मीटिंग में महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हुए ‘सखी वन स्टाप’ सेंटर स्कीम का लाभ अधिक से अधिक लोगों को पहुँचाने के लिए कहा गया। (Milni Program) उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं पर अत्याचार होता है, वे सखी वन स्टाप सेंटर के साथ संपर्क करके तुरंत सहायता ले सकती हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो महिला सरपंच, पंच और गैर सरकारी संस्थाएं बढ़िया काम करती हैं, उनको सम्मानित भी किया जाएगा, जिससे काम (Chandigarh News) करने के सामर्थ्य में विस्तार होगा। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि इसी तरह हर जिले में मिलनी का प्रोग्राम करवाया जाएगा और विभाग की तरफ से चलाईं जा रही महिलाओं सम्बन्धी स्कीमों को लागू करने के लिए अलग-अलग सम्बन्धित विभागों को सहयोग के लिए उत्साहित किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।