सोनिया गांधी से मिले मोदी सरकार के मंत्री

Sonia Gandhi
  • इसी सत्र में ट्रिपल तलाक बिल को पास कराना चाहती है सरकार

नयी दिल्ली ।  मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में संसद के प्रथम सत्र की शुरूआत से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी तथा दो अन्य मंत्रियों ने शुक्रवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की नेता सोनिया गाँधी से मुलाकात कर सदन के सुचारू संचालन में उनसे सहयोग की माँग की। जोशी के साथ ही संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी श्रीमती गाँधी के आवास 10 जनपथ जाकर उनसे मुलाकात की। तोमर को पिछली सरकार में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के निधन के बाद इस मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।

कांग्रेस संसदीय दल की नेता के साथ करीब 15 मिनट चली बैठक के बाद केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि संसद के सुचारू संचालन में सहयोग की माँग को लेकर सत्ता पक्ष के लोग विभिन्न दलों के नेताओं से मिल रहे हैं। श्रीमती गाँधी से भी इसी सिलसिले में मुलाकात की गई है। सूत्रों के अनुसार, श्री जोशी ने ईद के दिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलामनबी आजाद तथा द्रविड मुन्नेत्र कषगम के वरिष्ठ नेता टी.आर. बालू से भी अलग-अलग मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक में 17वीं लोकसभा का प्रथम सत्र 17 जून से शुरू करने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। संसद का मानसून सत्र 26 जुलाई तक चलेगा जिसमें करीब 30 बैठकें आयोजित की जाएंगी।

  • इन अध्यादेशों को कानून में बदलेगी मोदी सरकार!

तीन तलाक पर रोक संबंधी अध्यादेश के अलावा अन्य अध्यादेशों में भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) अध्यादेश, कंपनी (संशोधन) अध्यादेश, जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) अध्यादेश, आधार और अन्य कानून (संशोधन) अध्यादेश, नयी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र अध्यादेश, होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) अध्यादेश, विशेष आर्थिक क्षेत्र (संशोधन) अध्यादेश और केंद्रीय शैक्षिक संस्थान (शिक्षक संवर्ग में आरक्षण) अध्यादेश शामिल हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।