पानीपत में बुजुर्ग को बंधक बना बदमाशों ने लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों पर पुलिस ने रखा ईनाम

पानीपत… (सन्नी कथूरिया)। तहसील कैंप के प्रकाश नगर में सोमवार को दिन के समय बुजुर्ग महिला को घर में बंधक बना नगदी व जेवरात लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज जारी करवा पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने 50 हजार रूपए का इनाम रखा है। आरोपियों की सूचना देने वाले की पहचान भी पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी। थाना तहसील कैंप के अंतर्गत प्रकाश नगर में सोमवार को लूट की उक्त वारदात की सूचना मिलते ही थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार, सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल, सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र, सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित अपनी टीम सहित मौके पर पहुचें और मामला पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के संज्ञान में लाया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत स्वयं वारदात स्थल का मुआयना किया और थाना तहसील कैंप प्रभारी के अतिरिक्त तीनों सीआईए प्रभारियों को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए मौके पर ही दिशा निर्देश दिए। पुलिस की टीमों ने विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए आस पास लगे सीसीटीवी केमरा में कैद फुटेज की गहनता से छानबीन शुरू की तो एक जगह कैमरा में तीनों आरोपियों की फुटेज मिली। तीनों आरोपी एक बाइक पर सवार होकर सिर पर हेल्मेट व मुंह पर कपड़ा बाध कर आए थे।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने तीनों आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज जारी करवाते हुए आरोपियों की सूचना देने पर 50 हजार रूपए का इनाम रखा है। सूचना देने वाले की पहचान भी पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी।

जिला पुलिस के निम्न नंबरों पर दे आरोपियों बारे सूचना :

थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार- 7419600135
सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल- 7056000111
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र- 7056000112
सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित- 7056000402

थाना तहसील कैंप में बुजुर्ग महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई

थाना तहसील कैंप में 57 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुदेश रानी पत्नी श्याम सुंदर निवासी प्रकाश नगर तहसील कैंप ने 25 जुलाई को शिकायत देकर बताया कि वह घर पर अकेली थी। उसका बेटा व पुत्रवधू ड्यूटी पर गए हुए थे। दौपहर करीब 12 बजे तीन अज्ञात युवक मुंह पर कपड़ा बांधे घर के अंदर आए तीनों ने सिर पर हेल्मेट पहना हुआ था। आरोपियों ने उसको कुर्सी पर बांधने के साथ ही मुंह भी बांध दिया और अलमारियों की चांबी मांगी। मना करने पर उनमें से एक आरोपी ने अपने पास छुपाकर रखी पिस्तौल निकाली। पिस्तौल वाला आरोपी उसके पास खड़ा रहा। आरोपी दूसरी मंजिल पर गए और दोनों कमरों में रखी अलमारी का ताला तोड़ कर सोने के जैवरात व नगदी निकाल कर फरार हो गए।

आरोपियों ने जाते समय घर के दरवाजे को बाहर से ताला लगा दिया। उसने किसी तरह से अपने हाथ खोले और पड़ोसियों को आवाज लगाई। आवाज सुनकर पड़ौसी आ गए और उनकों घटीत वारदात बारे बताया। पड़ोसियों ने बेटे जुगनू को फोन कर सूचना दी। कुछ ही देर में बेटा घर पर पहुंचा और ताला तोड़कर अंदर आया। घर का सामान चैक किया तो दोनों अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। आरोपी अलमारी में रखे 2 सोने के हार, टोपस, बालिया, 12 अंगुठी, 6 चैन व चांदी की 3 पायल व चुटकी व 4 लाख रूपए कैश लूट कर ले गए। शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना तहसील कैंप में आईपीसी की धारा 342, 379बी, 392, 34 व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।