बिजली की रफ़्तार से गिरी मिसाइल, भीषण विस्फोट, आग और धुएं का गुबार

Russia

व्लादिमीर जेलेंस्की के कार्यालय के पास हुआ मिसाइल विस्फोट

कीव (एजेंसी)। यूक्रेन की राजधानी कीव में सुबह राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के कार्यालय के पास मिसाइल विस्फोट हुआ। बीबीसी ने सोमवार को बताया कि यूक्रेन के सैन्य बलों द्वारा क्रीमिया के महत्वपूर्ण पुल को उड़ा दिए जाने के कुछ दिनों बाद बदला लेने के लिए रूस ने आज सुबह करीब आठ बजे कीव में कई मिसाइल विस्फोट किये। बीबीसी के फुटेज में एक भवन को ध्वस्त करने से पहले आसमान चीरती हुई एक मिसाइल दिखाई दी। यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि एक मिसाइल जेलेंस्की के कार्यालय के पास व्लादिमीरस्की स्ट्रीट पर गिरी।

SYL मामले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बड़ी जानकारी

यूक्रेन युद्ध और भारत-प्रशांत क्षेत्र पर इसके प्रभाव पर भारत-आॅस्ट्रेलिया के बीच चर्चा

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने यूक्रेन संघर्ष और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर इसके प्रभाव के मुद्दे पर आॅस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ सोमवार को व्यापक चर्चा की। भारत-आॅस्ट्रेलिया विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता की 13वीं बैठक के बाद दोनों विदेश मंत्रियों ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान डॉ. जयशंकर ने कहा, ‘हमने यूक्रेन और भारत-प्रशांत क्षेत्र में इसके नतीजों, क्वाड की प्रगति, जी -20 से संबंधित मुद्दों, हमारे त्रिपक्षीय संबंधों, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) से संबंधित कुछ चीजों और जलवायु, वित्त तथा सतत विकास लक्ष्यों पर चर्चा की है। वहीं, सुश्री वोंग ने कहा कि भारत और आॅस्ट्रेलिया को हिंद-प्रशांत क्षेत्र के मुद्दों को एक साथ सुलझाना चाहिए।
डॉ. जयशंकर ने कहा, ‘हमने व्यापार, अर्थव्यवस्था, शिक्षा, रक्षा , सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और कई अन्य समझौतों पर बात की। एक- दूसरे के देश में राजनयिक पदचिह्न का विस्तार करना हमारे पारस्परिक हित में है। विदेश मंत्रियों की 13वीं रूपरेखा वार्ता के दौरान दोनों विदेश मंत्रियों ने हाल के महीनों में महत्वपूर्ण मंत्रिस्तरीय यात्राओं सहित व्यापक रणनीतिक साझेदारी की निरंतर प्रगति का जायजा लिया तथा क्वाड, जी20, संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण मंचों पर मिलकर काम करने पर सहमति जताई।

रूस ने यूक्रेन में दागी हैं अब तक 75 मिसाइलें : कीव

रूस व यूक्रेन के बीच जारी युद्ध 229वें दिन में प्रवेश कर गया। इस बीच रूस ने यूक्रेन में कई मिसाइल दागे। यूक्रेन के सैन्य प्रमुख जनरल वेलेरी जालुज्नी ने बताया कि रूस की ओर से अब तक 75 मिसाइलें दागी गई हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 41 मिसाइलों को यूक्रेन के वायु रक्षा विभाग ने मार गिराया है। वहीं, बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जानकारी की पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन पत्रकारों ने सोमवार सुबह कीव में कई हमलों को देखा और सुना। साथ ही देश के अन्य शहरों से कई और विस्फोटों की रिपोर्ट मिली हैं। यूक्रेन के दक्षिणी शहर जापोरिज्जिया और निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में रात भर हुए हमले के बाद सोमवार की सुबह यहां की राजधानी कीव में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी।

स्थानीय समयानुसार तड़के करीब तीन बजे टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर जापोरिज्जिया के क्षेत्रीय गवर्नर आॅलेक्जेंडर स्टारुख ने पोस्ट किया,‘एक बहुमंजिला आवासीय इमारत फिर से नष्ट हो गई। उसमें पीड़ित हैं। निप्रॉपेट्रोस के गवर्नर वैलेंटाइन रेजिÞ्नचेंको के मुताबिक निप्रॉपेट्रोस में रातभर ‘बड़े पैमाने पर हमले’ हुए। उन्होंने रूस पर कई क्षेत्रों में गोलाबारी का आरोप लगाया। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कई महीने बाद यूक्रेन की राजधानी कीव पर सोमवार को हमले हुए। वहीं यूक्रेन के गृहमंत्री ने कहा कि रूस की ओर से कीव पर किए गए मिसाइल हमलों में 10 नागरिक मारे गए तथा 24 अन्य घायल हो गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा,‘वे हमारा नामो-निशानमिटा देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने टेलीग्राम पोस्ट में कहा,‘आज सुबह पूरे यूक्रेन में हुए हमलों से पता चलता है कि रूस हमें नष्ट करने और हमें पृथ्वी पर से मिटा देने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कीव, जापोरिज्जिÞया और निप्रो में हुए विस्फोटों का भी उल्लेख किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।