हरियाणा जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में लोट्स स्कूल ने लहराया परचम

सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र

उकलाना। नगर के लोट्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणा जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट रोहतक के राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई। जिसे एथलेटिक्स हरियाणा द्वारा आयोजित करवाया गया। इसमें भाग लेते हुए लोट्स इंटरनेशनल स्कूल से कक्षा दसवीं के विद्यार्थी लक्ष्य ने हिस्सा लिया और हाई जंप 1.75 मीटर की ऊंची छलांग लगाकर सिल्वर मैडल अपने नाम किया। वहीं लॉन्ग जंप में भी 5.85 मीटर की छलांग लगाकर लोटस स्कूल के विद्यार्थी ने ब्रोंज मैडल पर भी कब्जा किया। विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने विजेता खिलाड़ियों और कोच रोशन का जोरदार स्वागत किया और बच्चे की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे द्वारा यह उत्कृष्ट प्रदर्शन करना बच्चे के अभिभावक और विद्यालय के साथ-साथ समस्त क्षेत्रवासियों को भी गौरवान्वित महसूस करवाता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी और समस्त स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।