मिशन इंसानियत। जिला करनाल के ब्लॉक ब्याना की साध-संगत ने दो बहनों की शादी में की मदद

Mission Humanity. Sadh Sangat of Block Bayana of District Karnal helped in the marriage of two sisters

‘आशीर्वाद’ से दूर हुई मां की चिंता, बेटियों के हाथों पर सजी महंदी

  • शादी में घरेलू जरूरत का सामान व आर्थिक सहायता करवाई मुहैया
सच कहूँ/विजय शर्मा करनाल। समाज सुधारक व इंसानियत की शिक्षा देने वाले डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा समाजहित की दिशा में 134 मानवता भलाई कार्य शुरू किए गए हैं। इन मानवता भलाई कार्यों में से एक है ‘आशीर्वाद’। ये मुहिम पूज्य गुरु जी उन जरूरतमंद परिवारों के लिए शुरू कि जिनके मां-बाप आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने बेटियों की शादी नहीं करवा पाते या जिन बेटियों के सर से माता-पिता का साया उठ गया हो। ‘आशीर्वाद’ के तहत डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपनी नेक कमाई से पैसे एकत्रित कर अब तक न जाने कितनी बेटियों की शादी कर उनका घर बसा चुके हैं। आज इसी कड़ी में जिला करनाल के ब्लॉक ब्याना के डेरा श्रद्धालुओं व इंसानियत के मसीहा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने दो बहनों की शादी में सहयोग कर जरूरत का सामान व नकदी भेंट की। डेरा श्रद्धालुओं की इस मदद को पाकर जहां उनकी मां की आंखों से खुशी के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे वहीं गांव के लोग भी डेरा श्रद्धालुओं का धन्यवाद जता रहे थे।

नहीं है पिता, मां भी दिव्यांग

ब्लॉक के 15 मैंबर कमेटी के सदस्य प्रदीप इन्सां ने सच कहूँ संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक ब्याना के गांव खुखनी में रहने वाला ये परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। कुछ साल पहले पिता श्रवण की मौत हो गई थी और मां सुनीता देवी भी दिव्यांग है। घर में न तो कमाई का कोई साधन है और न कोई कमाने वाला। दो बेटियों पूजा और मानिका की शादी की चिंता में डूबी सुनीता के बारे में जैसे ही हमे पता चला तो ब्लॉक साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने अपनी नेक कमाई में से उक्त परिवार की मदद करने का फैसला लिया। इसी तहत साध-संगत ने दोनों की शादी के लिए 31 सूट, 11 बर्तन व घरेलू जरूरत का सामान व आर्थिक सहायता मुहैया करवाई।

डेरा श्रद्धालुओं का सुनीता ने जताया आभार

पूज्य गुरु जी पावन शिक्षा पर चलकर मानवता भलाई के कार्यों में अग्रसर ब्लॉक ब्याना की साध-संगत का सुनीता देवी ने आभार प्रकट किया। सुनीता देवी का कहना था कि डेरा अनुयायियों ने बेटी की शादी की चिंता दूर करके इंसानियत का परिचय दिया है। मैं पूज्य गुरु जी का भी आभार जताती हूँ कि जो इस कलयुग में अपने शिष्यों को मानवता की शिक्षा देकर गरीबों का दु:ख दूर कर रहे हैं। इस मौके पर ब्लॉक के जिम्मेवार जरनैल इन्सां, रामपाल मढ़ान, प्रेम इन्सां, संजय इन्सां, प्रदीप इन्सां व सुजान बहन कमलेश इन्सां सहित अन्य सेवादार उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।