स्कूलों की लाइब्रेरी के लिए जारी हुआ 11 करोड़ से अधिक का बजट

School Library Budget

अब बच्चों को उपलब्ध होंगी रोचक व प्रेरणादायक किताबें

  • राज्य के 14400 स्कूलों में पहुंचनी शुरू हुई पुस्तकेंं

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। प्रदेशभर के राजकीय स्कूलों में बनी लाइब्रेरी में बच्चों के ज्ञानवर्धन के साथ ही रोचक व प्रेरणा देने वाली किताबों के लिए सत्र 2021-21 का बजट जारी हो गया है। जिसके पश्चात स्कूलों में किताबें पहुंचने का क्रम भी शुरू हो गया। नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् के माध्यम से राज्य के सभी जिलों के 14400 स्कूलों की लाइब्रेरी में पुस्तकें पहुंचाई जा रही है। इन पुस्तकों के लिए 11 करोड़ 41 लाख 70 हजार 14 रुपए का बजट जारी हुआ है। बता दें कि प्रदेश में 8693 प्राइमरी, मिडल के 2412 व 3295 सीनियर सेकेंडरी स्कूल है। वहीं सरसा जिला में 52 प्राइमरी स्कूल, 127 मिडल स्कूल, 93 हाई व 90 सीनियर सेकेंडरी स्कूल है। जिनमें लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें भेजी गई है।

इस क्रम में भेजी गई है पुस्तकें

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में सभी जिलो में जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में पुस्तकें पहुंचाई गई है। जिसके पश्चात उक्त कार्यालय से उपरोक्त पुस्तकों को खंड शिक्षा अधिकायिों व एबीआरसी व बीआरपी के माध्यम से स्कूलों की लाइब्रेरी में पहुंचाई जा रही है। प्राइमरी स्कूलों में 141 पुस्तकों का एक टाइटल, मिडल स्कूलों में 183 पुस्तकों का एक टाइटल व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 183 मिडल स्कूल टाइटल व 43 सीनियर सेकेंडरी स्कूल टाइटल यानि 226 पुस्तकों के टाइटल भेजे जा रहे है।

पुस्तकों के यह है टाइटल नाम

सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंग्रेजी में काइट्स स्टोरी, साइंस एंड यू, स्टोरी फॉर चिल्ड्रन बाय प्रेमचंद, एवरीडे मैथमेटिक्स व वूमेन साइंटिस्ट इन इंडिया टाइटल की पुस्तकें भेजी गई है। इन्हीं कक्षाओं में हिंदी में पंचतारा की कहानियां, होमी जहांगीर भाभा व राष्ट्रीय चेतना की कहानियां सहित अन्य टाइटल शामिल है। प्राइमरी कक्षाओं के लिए अंग्रेजी में फुटर-फलूटर, फ्रोक एंड स्नेक व गिफ्ट आॅफ गॉड टाइटल पुस्तकें शामिल है।

डबवाली ब्लॉक में शुरू हुई स्कूलों में पुस्तकें पहुंचनी

शुक्रवार को डबवाली ब्लॉक में पुस्तकें वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक के स्कूलों को समग्र शिक्षा के सहायक जिला परियोजना समन्वयक अमित देवगुण की अध्यक्षता में लाइब्रेरी पुस्तकें बांटी गई। इस अवसर पर पंजाबी अध्यापक गगनदीप, सुभाष, दयाराम, सुखदेव सिंह, बीआरसी कार्यालय से ललित कुमार, संतोष रानी, अमनदीप मौजूद रहे। इसके अलावा शुक्रवार को रानियां ब्लॉक में भी किताबों का वितरण वितरण किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlinked in , YouTube  पर फॉलो करें।