विश्व में 2.43 करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमित, 8.30 लाख लोगों की मौत

More than 50% of Corona cases in the world in India, USA and Brazil

वाशिंगटन /रियो डि जेनेरो /नयी दिल्ली। विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (काेविड-19) से संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई 2.43 करोड़ के पार हो गयी है तथा इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 8.30 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 24,361,904 लोग संक्रमित हुए हैं और 830,205 लोगों की मौत हुई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 58 लाख को पार कर 5,866,214 पर पहुंच गयी है तथा अब तक 180,214 लोगों की जान जा चुकी है।

Good news Those who beat Corona exceeded 10 lakh

विश्व में कोरोना से दूसरे नंबर पर सबसे अधिक प्रभावित ब्राजील में अब तक 3,761,391 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,18,649 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के रिकार्ड 77,266 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 33,87,500 हो गयी है। वहीं इस दौरान 1,057 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 61,529 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 25,83,948 हो गयी है।

कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से बढ़ते हुए 7,42,023 पर पहुंच गए हैं। रूस कोविड-19 संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है और यहां इससे अब तक करीब 9,72,972 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16,758 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 618,286 संक्रमित हुए हैं तथा 13,628 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।