दुनिया में 50 लाख ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित: डब्ल्युएचओ

Corona in India

मॉस्को। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्युएचओ) के ताजा आंकड़ों के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है और अब तक 333400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ की शनिवार को कोरोना वायरस स्थिति की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 5103006 हो गई है, पिछले 24 घंटों में 109,536 नए मामले सामने आए हैं।

डब्ल्युएचओ के अनुसार पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना से 5600 लोगों की मौत होने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 333401 पहुंच गई है। वैश्विक स्तर पर उत्तरी और दक्षिण अमेरिका में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले सामने आए है। यूरोप में कोरोना से मरने वालों की संख्या 173000 के करीब पहुंच गई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।