देशभर में एक दिन में 9.24 लाख से अधिक कोरोना नमूनों की जांच

With seven hundred new cases of corona in Rajasthan, ten more patients died

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 9,24,998 नमूनों की जांच की गयी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 20 अगस्त को देश भर में 9,24,998 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 3,85,76,510 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 75,760 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 33,10,234 हो गयी है हालांकि, 26 अगस्त को 56,013 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 1,023 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 18,724 की तेजी आयी है। देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 7,25,991 सक्रिय मामले हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।