एक दिन में 92 हजार से अधिक कोरोनामुक्त, सक्रिय मामले घटे

Corona Samples
नयी दिल्ली। देश में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से अधिक रहने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा और पिछले 24 घंटों के दौरान जहां संक्रमण के 86 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये, वहीं 92 हजार से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दी, जिससे सक्रिय मामलों में साढ़े चार हजार से अधिक की गिरावट आयी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 92043 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 49,41,628 हो गयी है। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की संख्या में 4,567 की कमी आयी है और अब यह 9,56,402 रह गयी है। शनिवार को 93,420 लोग संक्रमणमुक्त हुए थे जिससे सक्रिय मामले 9,147 कम हो गये थे।More than 92 thousand corona-free, active cases reduced in a day
पिछले 24 घंटों के दौरान 88,600 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 59,92,533 पर पहुंच गया। इसी अवधि में 1,124 मरीजों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 94,503 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 15.96 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.58 फीसदी रह गये हैं जबकि, रोगमुक्त होने वालों की दर 82.46 प्रतिशत हो गयी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3,655 कम होकर 2,69,535 हो गये हैं जबकि 430 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 35,191 हो गयी है। इस दौरान 23,644 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,16,450 हो गयी। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 3,308 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 1,01,801 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,503 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,55,719 लोग स्वस्थ हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।