सीएम मान ने नए भर्ती 710 पटवारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Bhagwant Mann
पटवारियों से मुख्यमंत्री की अपील: जितनी कलम लोगों के हक में चलाओगे उतने भत्ते बढ़ेंगे, कलम छोड़ हड़ताल से नुकसान ही होना है

पंजाब में पटवारियों के भत्ते में तीन गुणा से ज्यादा बढ़ोत्तरी | Bhagwant Mann

  • अब ट्रेनिंग में 5000 रुपए की बजाय 18000 रुपये मिलेगा भत्ता
  • पटवारियों के 586 नये पदों के लिए इश्तिहार जल्द जारी होगा | Bhagwant Mann

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। प्रशिक्षित पटवारियों को बड़ा तोहफा देते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने आज इन पटवारियों के ट्रेनिंग भत्ते में तीन गुणा से भी ज्यादा बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है, जिससे अब प्रति महीना 5000 रुपए की बजाय 18000 रुपए मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को 710 नए भर्ती पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बढ़ोत्तरी करना समय की जरूरत थी, जिससे ट्रेनिंग अधीन पटवारी अपनी ड्यूटी बिना किसी परेशानी से सुचारू ढंग से निभा सकें। उन्होंने कहा कि इन पटवारियों के लिए 5000 रुपए महीना भत्ता बहुत कम है क्योंकि वह बहुत सख़्त मुकाबले में पास होकर सेवा में आते हैं, जिस कारण सरकार ने बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार के पास फंडों की कोई कमी नहीं है और पंजाब सरकार के मुलाजिमों की भलाई यकीनी बनाई जाएगी।

मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) ने पटवारियों को न्योता दिया कि वह लोगों को परेशान करने की बजाय अपनी कलम का प्रयोग लोगों के कल्याण हेतु करें। उन्होंने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि कुछ लोग अपने भ्रष्ट साथियों की मदद के लिए कलम छोड़ हड़ताल के नाम तहत लोगों को परेशान कर रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह कदम पूरी तरह अनावश्यक है, क्योंकि राज्य सरकार आम लोगों के हित में कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों के हित में ऐसी नौटंकियों के आगे किसी भी कीमत पर नहीं झुकेगी।

मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) ने पटवारियों को अपनी कलम जन कल्याण के लिए बरतने का न्योता देते हुए कहा कि आगामी समय में जितनी कलम आप जनहित में चलाओगे, उतने ही भत्ते सरकार और बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि कलम छोड़ हड़ताल का फायदा किसी को नहीं होना, जिस कारण नये चुने पटवारियों को ऐसी कार्यवाही में शामिल नहीं होना चाहिए। पुलिस फोर्स की सालाना भर्ती की तरह पटवारियों की भी सालाना भर्ती करने का ऐलान करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि 586 नये पटवारियों के पदों के लिए इश्तिहार जल्दी जारी किया जायेगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा, मुख्य सचिव अनुराग वर्मा और अन्य सख्शियतें उपस्थित थीं।

यह भी पढ़ें:– हकृवि के कृषि वैज्ञानिकों ने सरसों की दो उन्नत किस्म विकसित की