मुकेश अंबानी ने किया Jio 5G का ऐलान, दीपावली को आ जाएगी सर्विस

Jio 5G

मुम्बई (एजेंसी)। देश की निजी दूरसंचार क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी जिओ ने इस वर्ष दीपावली तक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में बहुप्रतीक्षित 5जी सेवा की शुरूआत करने की सोमवार को घोषणा की। दिसंबर 2023 तक पूरे देश में इसका विस्तार क्रमबद्ध रूप से किया जाएगा। जिओ का महत्वाकांक्षी 5जी प्लान दुनिया में सबसे तेज होगा। जिओ 5जी दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत 5जी नेटवर्क होगा। अन्य आॅपरेटरों के विपरीत, जिओ 5जी नेटवर्क की निर्भरता 4जी नेटवर्क पर शून्य होगी। जिओ 5जी कवरेज, क्षमता, गुणवत्ता और सामर्थ्य की एक अद्वितीय सेवा प्रदान करने में सक्षम होगा। यह केवल 5जी नेटवर्क के साथ तीव्र, मशीन-टू-मशीन संचार, 5जी वॉयस, एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग और मेटावर्स जैसी नयी और शक्तिशाली सेवाएं प्रदान कर सकता है।

जी के साथ, जिओ अरबों स्मार्ट सेंसर लॉन्च करेगा

पैन-इंडिया 5जी नेटवर्क तैयार करने के उद्देश्य से जिओ कुल दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा। जिओ ने स्वदेशी रूप से एक एंड-टू-एंड 5 जी स्टैक विकसित किया है, जो पूर्ण रूप से क्लाउड नेटिव, सॉफ्टवेयर डिफाइंड है और क्वांटम सिक्योरिटी जैसी उन्नत सुविधाओं के साथ डिजिटल रूप से प्रबंधित है। मेड-इन-इंडिया 5 जी स्टैक को जिओ 5जी नेटवर्क में पहले से ही समाहित किया गया है, जिसमें शुरू से ही लाखों उपयोगकतार्ओं को सेवा प्रदान करने की पर्याप्त क्षमता मौजूद है। 5जी के साथ, जिओ अरबों स्मार्ट सेंसर लॉन्च करेगा जो इंटरनेट की चीजों को उत्प्रेरित करेगा और चौथी औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा देगा। यह सभी को, सभी जगह और सभी चीजों को उच्च गुणवत्ता और सबसे किफायती डेटा के साथ जोड़ेगा।

5G Spectrum

टाटा स्टील पंजाब में लागाएगी स्क्रैप आधारित अत्याधुनिक सरिया मिल, राज्य सरकार से किया करार

टाटा स्टील ने पंजाब के लुधियाना में एक स्क्रैप-आधारित इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (ईएएफ) वाला इस्पात सरिया कारखाना लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ एक करार किया है। इसकी क्षमता 7.5 लाख टन वार्षिक उत्पादन की होगी। टाटा स्टील समूह की ओर से रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इसके लिए पंजाब सरकार के साथ यहां 26 अगस्त को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उपस्थिति थे। कंपनी ने कहा है कि लुघियान में कडियाना खुर्द, हाईटेक वैली में यह नयी इस्पात इकाई पुनर्चक्रण आधारित अर्थव्यवस्था में निवेश बढ़ाने की उसकी प्रतिबद्धता की दिशा में एक कदम है।

इसमें स्क्रेप स्टील (इस्पात के भंगार) के पुनर्चक्रण के माध्यम से कम कार्बन उत्सर्जन वाली प्रक्रिया के साथ स्टील तैयार किया जाएगा। ईएएफ-आधारित यह अत्याधुनिक इस्पात काराखाना कंपनी के प्रमुख खुदरा ब्रांड ‘टाटा टिस्कॉन’ के तहत निर्माण ग्रेड स्टील रीबार का उत्पादन करेगा, जो टाटा स्टील को निर्माण खंड में अपनी बाजार उपस्थिति को और बढ़ाने में सक्षम करेगा। कंपनी ने यह 2045 तक अपने उत्पादन में प्रति इकाई कार्बन उत्सर्जन में वृद्धि को शुद्ध रुप से शून्य करने लक्ष्य रखा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।