नगर निगम आयुक्त पीसी मीणा ने अधिकारियों से की मासिक समीक्षा बैठक

Gurugram News
गुरुग्राम नगर निगम की मासिक समीक्षा बैठक लेते निगम आयुक्त पीसी मीणा।

जनवरी 2024 तक बाजार में मल्टीलेवल पार्किंग का काम होगा पूरा | Gurugram News

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। नगर निगम गुरुग्राम (Municipal Corporation Gurugram) के आयुक्त पीसी मीणा ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम गुरुग्राम, नगर परिषद सोहना व पटौदी-मंडी तथा नगर पालिका फरूखनगर के अधिकारीगण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा निर्माणाधीन सोहना चौक मल्टीलेवल पार्किंग का सिविल वर्क जनवरी 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा कमान सराय में उपलब्ध जगह के अनुसार एस्टीमेट तैयार कर दिया गया है। अगले सप्ताह टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। Gurugram News

बैठक में बताया गया कि गांव बसई तालाब पर छठ पूजा घाट का एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। इसी प्रकार सेक्टर-14 सामुदायिक केन्द्र में शेष बचे कार्य का एस्टीमेट भी बना लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि वजीराबाद खेल स्टेडियम का डिजाईन फाईनल हो चुका है तथा अगले 15 दिन में टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। बैठक में बताया गया कि गांव भोंडसी में सीवरेज सिस्टम की डीपीआर भी फाईनल की जा चुकी है। निगमायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे कार्यों में तेजी लाएं तथा टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी करके जल्द कार्य अलॉट करें।

…ताकि अधिक लाभार्थियों को योजना का मिले लाभ: निगमायुक्त | Gurugram News

पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम की स्पॉन्सरिंग दर बहुत ही बेहतर है। सेंक्शन व डिस्बर्समेंट दर को बढ़ाने के लिए बैंकों से लगातार बैठक की जा रही है। निगमायुक्त ने कहा कि सेंक्शन व डिस्बर्समेंट पर फोकस करें, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके। योजना के तहत स्वरोजगार के लिए बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

निगमायुक्त ने मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना के तहत लंबित पड़े आवेदनों पर भी जल्द निर्णय लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त ने कहा कि जो कॉलोनियां हाल ही में सरकार द्वारा नियमित की गई हैं, उनमें स्ट्रीट लाईट, सडक, सीवरेज, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जल्द डीपीआर तैयार करें तथा एक्शन प्लान के तहत कार्य जल्द करवाएं। Gurugram

प्रॉपर्टी डाटा को स्व-प्रमाणित करने वालों को टैक्स में छूट

निगमायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स डाटा को स्व-प्रमाणित करने वालों को 100 प्रतिशत ब्याज माफी तथा मूल राशि पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। संबंधित अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर प्रॉपर्टी मालिकों को डाटा स्व-प्रमाणित करने के लिए जागरूक करें तथा मौके पर ही उन्हें छूट व ब्याज माफी लाभ के साथ टैक्स जमा करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाएं, ताकि अधिक से अधिक प्रॉपर्टी मालिक योजना का फायदा ले सकें। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि अब तक 182 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स प्राप्त हो चुका है तथा मार्च माह तक 250 करोड़ का लक्ष्य पूरा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:– Earthquake: उत्तराखंड में भूकंप के झटके