शाह सतनाम जी सतगुरु दाता…पर झूमी साध-संगत

गोरीवाला, अनिल। अलखपुर धाम अहमदपुर दारेवाला में वीरवार को एमएसजी महारहमोकर्म माह के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा बड़े धूमधाम से संपन्न हुई। ब्लॉक के दूरदराज के गांवों से भारी संख्या में साध संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक सुखमंदर सिंह इन्सां द्वारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा नारा बोलकर की गई। विनती भजन के उपरांत कविराजों ने ग्रंथों के माध्यम से मतहीन नूं बख्शो ज्ञान पिता…,धर्म दे राह ते चल देयां…,बख्शी बहुत नियामतें…,शाह सतनाम जी सतगुरु दाता शब्द बोलकर गुरु महिमा का यशोगान गया। 45 मैंबर राकेश बजाज इन्सां ने ब्लॉक द्वारा किए जा रहे 154 मानवता भलाई के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि साध संगत बड़े दृढ़ निश्चय के साथ जुटी हुई है। जो काबिले तारीफ है।

उन्होंने साध-संगत को पूज्य गुरू जी द्वारा आॅन लाईन गुरूकुल के माध्यम से नशा छुड़वाने के लिए लोगों को बुराईयां से छुड़वाकर मुख्यधारा में शामिल करने में किए गए योगदान की सराहना की। वहीं संदीप इन्सां ने शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की उपलब्धियों की जानकारी दी और अपने बच्चों को सुरक्षित माहौल के लिए इन संस्थानों में दाखिल कराने के लिए प्रेरित किया। नामचर्चा के अन्तिम क्षणों पर सुमिरन के उपरान्त प्रशाद वितरित किया गया। इस मौके पर 45 मैंबर,15 मैंबर सतपाल इन्सां,इकबाल इन्सां,गुरजीत इन्सां,चाहत इन्सां,कर्मजीत इन्सां,चानन इन्सां,सुभाष इन्सां,प्रेमी सेवक सुखदेव इन्सां,सुरेन्द्र इन्सां,सतीश इन्सां,रोहताश इन्सां,तेज भान इन्सां,बसन्त इन्सां,लवली इन्सांं व साध संगत मौजूद रहे।

साध-संगत 154 मानवता भलाई कार्यों में ले बढ़-चढ़कर भाग: संतलाल

ऐलनाबाद,सुभाष। ऐलनाबाद ब्लॉक की तरफ से नामचर्चा घर ऐलनाबाद में पूज्य परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी महा रहमोकरम माह के उपलक्ष में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक संतलाल इन्सां ने पावन अवतार माह की बधाई देते हुए नारा लगाकर व विनती शब्द बोलकर की। कविराज भाईयों ने पवित्र ग्रन्थों में से गुरूयश गाया।

इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के द्वारा किए जा रहे 154 मानवता भलाई के कार्यो पर प्रकाश डाला और समय-समय पर परमार्थी कार्य करते रहने के लिए साध-संगत को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज विश्वभर में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत के द्वारा जरूरतमंदों के लिए परमार्थी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने साध-संगत से आह्वान करते हुए कहा की आज हमें जरुरत है कि हम सब मिलकर परमार्थी कार्यों के प्रति गति और प्रदान करें। तत्पश्चात 10 मिनट का सुमिरन कर कुल मालिक के चरणों में अरदास की गई। ब्लॉक स्तरीय इस नामचर्चा में शहर व गांवों के प्रेमी सेवक,सुजान बहनें, सहयोगी बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य, बुजुर्ग समिति, नामजाम समिति, नौजवान समिति,आईटी विंग के सदस्य व ब्लॉक के सभी गांवों की साध-संगत ने शिरकत की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।