एमएसजी के रंग में रंगा राजस्थान, एमएसजी भंडारे की देखें झलकियां

  • सेफ मुहिम के तहत नशा छोड़ने वालों को वितरित की 25 हेल्दी डाइट किटें
  • सच्ची शिक्षा मुहिम के तहत 25 बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित

सच कहूँ/ लखजीत सिंह
बुधरवाली। डेरा सच्चा सौदा की राजस्थान की साध-संगत ने रविवार को एमएसजी पावन भंडारा धूमधाम से मनाया। इस पावन अवसर पर मौजपुर धाम, बुधरवाली (श्री गंगानगर) एमएसजी के रंग में रंगा नजर आया। साध-संगत ने अपने-अपने अंदाज में सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां में अटूट विश्वास, प्रेम और श्रद्धाभाव प्रकट किया।

पावन भंडारे में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। विशाल पंडाल में जहां तक नजर दौड़ रही थी साध-संगत नजर आ रही थी। सड़कों पर दूर-दूर तक साध-संगत के वाहनों की कतारें लगी रहीं। इस पावन अवसर पर मानवता भलाई के 156 कार्यों में शुमार ‘सेफ मुहिम’ के तहत नशा छोड़ने वाले व्यक्तियों को 25 हेल्थ किटें वितरित गर्इं। वहीं सच्ची शिक्षा मुहिम के तहत 25 बच्चों को शैक्षणिक सामग्री और 25 वृद्ध व दिव्यांगों को राशन वितरित किया गया। भारी तादाद में उमड़ी साध-संगत ने बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रिकॉर्डिड पावन वचनों को पूर्ण श्रद्धाभाव से एकाग्रचित होकर श्रवण किया।

पावन भंडारे के मद्देनजर प्रबंधकीय समिति द्वारा पेयजल, ट्रैफिक पंडाल, चिकित्सा, लंगर व कैंटीनों आदि का विशेष प्रबंध किया गया। ट्रैफिक समिति सेवादारों ने हजारों की संख्या में आई साध-संगत के वाहनों के लिए बेहतरीन प्रबंध किया। पावन भंडारे पर साध-संगत को लंगर-भोजन बरताया गया और बूंदी का इलाही प्रसाद वितरित किया गया। आइयें देखते हैं झलकियां

देश की जवानी पर झूमी साध-संगत

डॉ. एमएसजी की आवाज में नशों के खिलाफ आए देश भक्ति के गाने ‘देश की जवानी’ का आॅडियो वीडियो भंडारे के दौरान चलाया गया तो साध-संगत की खुशी देखते ही बन रही थीे क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी मंत्रमुग्ध होकर देश की जवानी मेरे देश की जवानी गाने पर झूम रहे थे

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।