हनुमानगढ़ में राम-नाम की मची धूम, जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

सात जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा रविवार को जंक्शन में बाइपास रोड स्थित नामचर्चा घर में आयोजित हुई। नामचर्चा के दौरान जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास गिरधारी इन्सां ने वेनती बोलकर की। इसके बाद कविराज इन्द्रसेन इन्सां, राकेश इन्सां, सन्तोख इन्सां, शुभम इन्सां, रामप्रसाद इन्सां, गोविन्द इन्सां, जगदेव इन्सां, प्रेम इन्सां ने गुरु का यशोगान किया। ग्रंथ मास्टर शिवराम इन्सां ने पढ़ा। ब्लॉक जिम्मेवारों ने साध-संगत को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से शुरू किए गए मानवता भलाई के कार्यांे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का सन्देश दिया। साथ ही गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी व चुग्गे की व्यवस्था करने की बात कही। पौधों की सार-संभाल करने का भी आह्वान किया।

गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए साध-संगत ने भी पक्षियों व निराश्रित पशुओं के लिए दाना-पानी और चुग्गे की व्यवस्था करने का संकल्प लिया। नामचर्चा के दौरान आर्मी से सेवानिवृत प्रेमी जगदेव इन्सां के परिवार की ओर से सात जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। नामचर्चा में ब्लॉक जिम्मेवार, ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग सेवादारों सहित शहरों-गांवों से काफी तादाद में साध-संगत मौजूद रही। ब्लॉक की आगामी नामचर्चा 22 मई सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक जंक्शन स्थित नामचर्चा घर में आयोजित होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।