राजस्थान में बजा राम-नाम का डंका

Dr. MSG

जयपुर (लखजीत इन्सां)। राजस्थान के कर्इं क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर पर नामचर्चा का आयोजन हुआ जिसमें मानवता भलाई के कार्य किए गए। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत पहुंची। इसी कड़ी में ब्लॉक पदमपुर की स्पेशल नामचर्चा स्थानीय नामचर्चाघर में देहदानी प्रेमी भगवान दास जी की 9वीं बरसी के उपलक्ष्य में परिवार द्वारा ब्लॉक नामचर्चा का आयोजन करवाया गया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास राजेंद्र इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर व विनती का शब्द बोलकर शुरू की। उसके बाद कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथों से शब्द बोले।

व्याख्या प्रेमी शैलेन्द्र इन्सां द्वारा पवित्र ग्रंथ से पढ़कर की गई। साध संगत को पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां आॅनलाइन कार्यक्रम में किये हुए वचन बताये गए। नामचर्चा के दौरान ब्लॉक भंगीदास राजेंद्र इन्सां ने साध संगत को ज्यादा से ज्यादा मानवता भलाई के कार्यो में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। नामचर्चा में 7 मेंबर भाई, सुजान बहनें व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के भाई-बहने एवं साध संगत उपस्थित रही।

ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा सम्पन्न

ब्लाक भंगीदास दास ज्ञानी राम ने विनती का शब्द बोल कर नाम चर्चा की शुरूआत की। कविराज प्रेमियों वबहनों ने शब्द बोलकर संगत को निहाल किया। नाम चर्चा में मास्टर राम दिता, जसवीर सिंह, राजू धवन, बूटा सिंह, वीर सिंह, अवतार सिंह, नंदलाल, मास्टर सूरज भान, गुरा दिता, दलजीत सिंह, चमकोर सिंह, बनवारी लाल, योगेश सेतिया, राजा मिस्त्री गुरमेल सिंह, मोहनलाल, पवन कुमार, सोनू ताखरा व बहनों में सरला कालड़ा, संतोष, किरण गुंबर, पूजा रानी, रजनी चावला, पूनम कालड़ा, अनु बत्रा, कृष्णा धवन, उषा बजाज, आशा बहन व काफी संख्या में साध संगत थी। नाम चर्चा की समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

नामचर्चा में पांच परिवारों को वितरित किया राशन

नामचर्चा 15 मैम्बर प्रेमी जगदीश इन्सां के पिताजी आत्माराम के नमित हुई जो कि कुछ दिन पहले अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर मालिक के चरणों में सचखण्ड जा विराजे थे। नामचर्चा में रावला, घड़साना, 365 हैड, पदमपुर, श्रीगंगानगर इत्यादि ब्लॉकों से सैकड़ों की संख्या में साध-संगत मौजूद रही व मालिक के भजनों को श्रवण किया। कविराजों ने शब्द गायन किए। नामचर्चा के अंत में प्रेमी जगदीश इन्सां के परिवार की तरफ से 5 अति जरूरत मंद परिवारों को राशन भी वितरण किया गया।

कविराजों ने गाया गुरूयश

पावन पिस्तानगरी श्रीगुरूसरमोडिया में स्थित पूज्य बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी गुरूसर धाम में आज रविवार को बड़े ही धूमधाम नामचर्चा आयोजित की गई। जिसमें कविराजों हरजिंदर सिंह इन्सां, बख्शीश इन्सां, रणजीत सिंह इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां, रिंकू इन्सां, धर्मवीर इन्सां आदि कविराजों ने पवित्र ग्रन्थों में से गुरूयश गाया। वहीं पैंतालीस मैम्बर कमेटी से गोपाल इन्सां व हरचरण सिंह इन्सां ने शाह सतनाम जी मीत स्टेडियम श्रीगुरूसरमोडिया में चल रहे सेवा कार्यों से साध-संगत को अवगत कराया। वहीं बहिन हरपाल कौर इन्सां व बाबूलाल इन्सां के परिवारों की तरफ से प्रसाद वितरित करवाया गया। नामचर्चा में ब्लॉक की काफी साध-संगत उपस्थित रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।