पूज्य गुरु जी के लाइव दर्शन पाकर झूमी साध-संगत

Saint Dr. MSG Insan

पूज्य गुरु जी ने लंबे समय बाद साध-संगत की दर्शनों की तड़प को पूरा किया: भंगीदास

ओढां(राजू)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा आश्रम में पधारने एवं साध-संगत को दर्शन देने पर साध-संगत में खुशी का माहौल है। इसी खुशी में ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब के गांव गदराना में स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित की गई। नामचर्चा का लाभ उठाने के लिए भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित रही। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास सुरजीत इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई। तदुपरांत कविराजों ने सुंदर-सुंदर भजनों के जरिए गुरुयश गाकर साध-संगत को लाभांवित किया। इस दौरान ब्लॉक भंगीदास ने साध-संगत को बधाई देते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी ने लंबे समय बाद साध-संगत की दर्शनों की तड़प को पूरा किया।

पूज्य गुरु जी ने पूरे ब्लॉक को अपने पावन आशीर्वाद से भी नवाजा है। उन्होंने कहा कि हमें मनमते लोगों की बातों की तरफ ध्यान न देकर मानवता भलाई कार्यांे को आगे बढ़ाते जाना है। इस दौरान साध-संगत ने हाथ खड़े कर दृढ़ विश्वास व एकजुटता का परिचय देते मानवता भलाई कार्यांे को गति देने का प्रण लिया। नामचर्चा में पहुंचे 45 मेंबर राकेश बजाज इन्सां व रामपाल इन्सां ने साध-संगत से कहा कि उन्होंने अपने सतगुरु पर दृढ़ विश्वास रखते हुए अधिक से अधिक लोक भलाई कार्य करने हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने युवाओं को नशे से बचने के लिए भी वचन किए हैं। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा में रुहानियत के अलावा इंसानियत की सेवा का ही पाठ पढ़ाया जाता है। वहीं इस दौरान ओमप्रकाश कालांवाली ने भी अपने संबोधन में कहा कि साध-संगत ने एकजुटता रखते हुए लोगों को राम-नाम से जोड़ना है ताकि संसार से बुराई खत्म हो जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।