गुरुग्राम से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ा 2.27 करोड़ का नशीला पदार्थ

Gurugram
Gurugram गुरुग्राम से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ा 2.27 करोड़ का नशीला पदार्थ

Gurugram संजय कुमार मेहरा। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गुरुग्राम की यूनिट ने नशे की बड़ी खेप पकड़कर नशे कारोबारी की कमर तोड़ी है। नशीला पदार्थ बेचने के तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गुरूग्राम यूनिट ने नशे पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 करोड़ 27 लाख की एंथेमाइन को पार्सल के माध्यम से विदेश भेजने वाले 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गुरूग्राम के इंचार्ज मनोज सांगवान ने बताया कि सूचना एक गुप्त सूचना मिली थी क्या नशीला पदार्थ पार्सल के जरिए विदेश भेजने की तैयारी हो रही है। इसी के आधार पर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गुरुग्राम यूनिट ने टीम का गठन किया। छापेमारी करके दो करोड़ 27 लाख का नशीला पदार्थ जप्त कर लिया और तीन आरोपियों को काबू किया गया। इन आरोपियों पर थाना उद्योग विहार मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों में जुबेर खान को टौंक राजस्थान और श्रीकांत त्रिपाठी को टोंक से और तीसरे आरोपी रामलाल को पुल्गा हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

इन तीनों को जिला अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने इन्हें 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को और भी जानकारी मिलने की उम्मीद है। इस कड़ी में और भी कई लोग जुड़े होने क भी शक है। नारकोटिक्स डिपार्टमेंट यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि नशे की कितनी खेप आज तक इन्होंने विदेश भेजी है।