मन की बात पीएम मोदी ने कहा, ई.सिगरेट से लोग अंजान, स्वास्थ्य पर पड़ता है बुरा असर

Navratri

स्वस्थ भारत का निर्माण करें युवा: मोदी (Narendra Modi)

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से स्वस्थ भारत का निर्माण करने का आह्वान करते हुए कहा है कि ई. सिगरेट (Narendra Modi) का निषेध किया जाना चाहिए और इसके के संबंध में भ्रांतियां दूर करनी चाहिए। मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों को तंबाकू और ई. सिगरेट के दुष्प्रभावों के बारे में आगाह किया। उन्होेंने कहा कि तंबाकू का सेवन करने से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है और वे अपने जीवन लक्ष्य से भटक जाते हैं।

उन्होेंने कहा, ह्यह्य तम्बाकू का नशा, सेहत के लिए, बहुत नुकसानदायक होता है और उसकी लत छोड़ना भी बहुत मुश्किल हो जाता है तम्बाकू का सेवन करने वाले लोगों को कैंसर, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ई. सिगरेट के बारे लोगों में इतनी जागरुकता नहीं है वे इसके खतरे को लेकर भी पूरी तरह अंजान हैं।

एक बार जैसे ही घर के किशोर और युवा इसके चंगुल में फंस गए, तो फिर, धीरे-धीरे, वे, इस नशा के आदी हो जाते हैं।

  • ई. सिगरेट में कई हानिकारक रसायन मिलाए जाते हैं,
  • जिसका, स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।
  • हाल ही में भारत में ई. सिगरेट पर प्रतिबन्ध लगाया गया है।
  • इसके बारे गलत धारणा पैदा की गई है।
  • ये भ्रान्ति फैलाई गई है कि ई. सिगरेट से कोई खतरा नहीं है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।