नेशनल चैंपियनशिप में भिवानी की बेटी ने जीता कांस्य पदक

National Junior Basketball Championship

आज बेटियां हर क्षेत्र में बना रही है अपनी अलग पहचान : डॉ. कांता गौड

भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय महम गेट स्थित पंडित सीताराम शास्त्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 12वीं कक्षा की छात्रा वर्षा ने 13 से 16 अक्तूबर तक हिमाचल प्रदेश में आयोजित हई (National Junior Baetball Championship) 72वीं नेशनल जूनियर बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप में कास्य पदक जीतकर विद्यालय, जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। पदक विजेता बेटी वर्षा की उपलब्धि की खुशी में बुधवार को स्कूल प्रांगण में वर्षा के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें:-जितना खुबसूरत चेहरा, उतनी खुबसूरत है Saint dr. MSG की आवाज…

आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नही

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्या डॉ. कांता गौड़ ने वर्षा को मैडल पहनाकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. गौड ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नही है। ना केवल शिक्षा, बल्कि खेलों के क्षेत्र में बेटियां, बेटों के साथ बराबरी से चल रही है तथा अपनी एक अलग पहचान बनाने का काम कर रही है।

विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए सर्वदा प्रयासरत्त रहता है विद्यालय

उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में बेटियों ने ना केवल राष्टÑीय बल्कि अंतर्राष्टÑीय स्तर पर भी कई बार जिला व प्रदेश का नाम रोशन करने का काम किया है। प्राचार्या ने अन्य छात्राओं को वर्षा से प्रेरणा लेकर खेलों में भागीदारी लेकर अपना सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय खेल, शिक्षा एवं संस्कारों के माध्यम से विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए सर्वदा प्रयासरत्त रहता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें