नवाब मलिक ने ड्रग्स तस्कर संग फडणवीस की पत्नी की फोटो शेयर की, भाजपा ने कहा- मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध

मुम्बई (एजेंसी)। ड्रग्स केस के मामले में महाराष्टÑ सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए है। मंत्री ने भाजपा नेता फडणवीस की पत्नी की कुछ फोटो ट्वीट किए हैं। फोटो में भाजपा नेता की पत्नी जयदीप राणा के साथ दिख रहे है। आपको बता दें कि जयदीप राण ड्रग्स मामले में जेल में बंद है। उधर भाजपा नेता फडणवीस ने नवाब मलिक पर पलटवार करते हुए कहा कि मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध है, और जल्द ही मैं इसके सबूत मीडिया को दूंगा। भाजपा नेता ने कहा कि मलिक के आरोप हास्यास्पद है। रिवर एंथम के लिए जो टीम आई थी, उस क्रिएटिव टीम के एक सदस्य ने फोटो खिंचाई। यह फोटो 4 वर्ष पहले का है। उस व्यक्ति का मेरे साथ भी फोटो है। जानबूझकर मेरी पत्नी के साथ का फोटो ट्वीट किया है।

पूर्व सीएम फडणवीस पर मलिक के आरोप

  • भाजपा नेता फडणवीस के संरक्षण में ड्रग्स का धंधा चल रहा था।
  • भाजपा नेता पेडलर जयदीप राणा से फडणवीस के संबंध।
  • ड्रग्स पेडलर को बचाने के लिए वानखेडे की नियुक्ति।
  • जयदीप ने अमृता फडणवीस के गाने में फाइनेंस किया।
  • ड्रग्स पेडलर से भाजपा के कई नेताओं के संबंध।
  • भाजपा ने मेरे परिवार को निशाना बनाया।
  • मेरे दामाद को गलत तरीके से फंसाया गया।

क्या है मामला

गौरतलब हैं कि 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर हो रही रेव पार्टी के दौरान एनसीबी की टीम ने समीर वानखेड़े की अगुवाई में छापेमारी की थी। इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाने शुरू कर दिए थे।

नवाब मलिक ने सबसे पहले वानखेड़े का जन्म प्रमाणपत्र जारी करते हुए दावा किया था कि वह जन्म से मुस्लिम हैं लेकिन नौकरी पाने के लिए उन्होंने फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाया। इस आरोप को साबित करने के लिए नवाब मलिक ने वानखेड़े की पहली शादी का ‘निकाहनाम’ और तस्वीर भी जारी किया था। हालांकि, समीर वानखेड़े इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं। उनका कहना है कि उनके पिता दलित और मां मुस्लिम थीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।